उद्धव बैठे महबूबा के साथ, फडणवीस ने कसा तंज तो राज ठाकरे की मनसे ने पूछा- क्या ये गद्दारी नहीं ...आप करें तो क्या देशभक्ति है?

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
उद्धव बैठे महबूबा के साथ, फडणवीस ने कसा तंज तो राज ठाकरे की मनसे ने पूछा- क्या ये गद्दारी नहीं ...आप करें तो क्या देशभक्ति है?

NEW DELHI. पटना में शुक्रवार (23 जून) को हुई 17 विपक्षी दलों की बैठक में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे के पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ्ती के साथ बैठने पर देश में सियासी घमासान मच गया। बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तंज कसा और कहा कि ये लोग (उद्धव-महबूबा) पटना अपने बच्चों को बचाने के लिए गए थे। तब उद्धव हम पर तंज कसते थे, अब क्या हो गया। वो खुद ही उनके ‘करीब’ पहुंच गए। दूसरी ओर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने उद्धव से सवाल किए हैं कि, क्या ये गद्दारी नहीं है? कोई और करे तो गद्दारी और आप करें तो क्या देशभक्ति है? 



ये ‘परिवार बचाओ’ गठबंधन है



देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये ‘परिवार बचाओ’ गठबंधन है। सभी लोग अपने परिवार को बचाने के लिए एकत्रित हुए हैं। अब उद्धवजी को महबूबा मुफ्ती की बगल वाली कुर्सी पर बैठना चलता है? फडणवीस ने कहा कि, मैं तो इतना ही कहूंगा, इन्होंने नाम तो दिया ‘मोदी हटाओ’ का, लेकिन जो गठबंधन हो रहा है वो परिवार बचाने का गठबंधन है। सारी परिवारवादी पार्टियां एक साथ मिलकर अपने परिवार को बचाने के लिए गठबंधन कर रही है। और मैं तो देखकर इस बात पर अचंभित भी हूं कि जो उद्धव ठाकरे जी रोज हम पर तंज कसते थे कि आप लोग महबूबा मुफ्ती के साथ गए, आप लोग महबूबा मुफ्ती के साथ गए, अभी वो महबूबा मुफ्ती के बाजू में बैठकर अलायंस करने की बात वहां पर कर रहे हैं। 



ये भी पढ़ें...








तब उद्धव बीजेपी से बोले थे... 



उद्धव ठाकरे को लेकर बीजेपी अक्सर कहती है कि उन्होंने अपने पिता और हिन्दू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे के विचारों को तिलांजलि दे दी और सत्ता के लिए NCP-कांग्रेस के आगे झुक गए। इसके पलटवार में उद्धव कहते हैं कि कम से कम हम पाकिस्तान के लिए सॉफ्ट कॉर्नर रखने वाली महबूबा मुफ्ती के साथ तो नहीं बैठे, बीजेपी ने तो PDP (महबूबा की पार्टी) के साथ मिलकर सरकार बनाई। 



मनसे का तंज: कोई और करे तो गद्दारी और आप करें तो देशभक्ति? 



उद्धव के महबूबा मुफ्ती के साथ बैठने को लेकर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, जिस महबूबा मुफ्ती के साथ जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के कारण आपने उम्रभर भाजपा को ताने मारे, आज आप उन्हीं सईद (महबूबा) के साथ बैठ रहे हैं? कोई और करे तो गद्दारी और आप करें तो देशभक्ति? यह दोहरा चरित्र आखिर किस तरह चल सकता है? अपना स्वार्थ नजर आता है तो शर्तें बदल जाती हैं और दूसरों से अपेक्षाएं कुछ और होती हैं? इसके साथ ही देशपांडे ने यह भी कहा कि, जो महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध करती हैं। आज आप उन्हीं से सत्ता के लिए साझेदारी करने के लिए तैयार हैं?



मनसे का उद्धव से सवाल: आपने हिंदुत्व छोड़ दिया है क्या? विचारधारा से मुंह मोड़ लिया है क्या?



देशपांडे ने कहा कि साथ बैठने के लिए आवश्यक होता है कि विचारधारा एक समान हो, मगर यहां तो कोई समानता नजर नहीं आती है। ऐसी अलग विचारधारा रखने वाली महबूबा मुफ्ती के साथ आप एक ही स्टेज शेयर कर रहे हैं? या फिर पहले आपकी भूमिका कुछ अलग थी और अब आप अपनी राय बदल रहे हैं? आपने हिंदुत्व छोड़ दिया है क्या? विचारधारा से मुंह मोड़ लिया है क्या? यदि ऐसा है तो यह बात जनता को भी बताएं।



13 नवंबर 2019: उद्धव बोले थे- जब BJP महबूबा मुफ्ती के साथ आ सकती है तो हम NCP-कांग्रेस के साथ क्यों नहीं



महाराष्ट्र में बहमुत साबित करने के लिए शिवसेना (उद्धव वाली) मशक्कत में जुटी थी तब पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि  हमसे पूछा जा रहा है कि कांग्रेस-एनसीपी के साथ कैसे आ जाएंगे तो जवाब है कि वैसे ही जैसे बीजेपी बिहार में नीतीश के साथ और जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के साथ आई थी। उन्होंने कहा जब बीजेपी महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार बना सकती है तो हम कांग्रेस और एनसीपी के साथ क्यों नहीं? मोदी हटाओ की बात करने वाले चंद्रबाबू नायडू साथ आ गए तो हमारे साथ क्या परेशानी है?



हिंदुत्व के प्रति शिवसेना ने दोहराई थी प्रतिबद्धता 



हिंदुत्व के प्रति शिवसेना की प्रतिबद्धता दोहराते हुए उन्होंने कहा कि विभिन्न विचारधाराओं वाले दलों ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है। उद्धव ने कहा, 'मैंने इस विषय पर जानकारी मंगाई है कि बीजेपी ने किस प्रकार अपनी विचारधारा के विपरीत चलने वाले महबूबा मुफ्ती, नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू और रामविलास पासवान के साथ गठबंधन किया। इससे मुझे कांग्रेस और राकांपा को साथ लेकर चलने में आसानी होगी।’


Political News राजनीतिक न्यूज Uddhav Thackeray and Mehbooba Devendra Fadnavis Raj Thakur 17 opposition parties meeting उद्धव ठाकरे और महबूबा देवेंद्र फडणवीस राज ठाकुरे 17 विपक्षी दलों की बैठक