उमा भारती बोलीं: बनर्जी और मिश्रा परिवार की हैसियत दामाद JP नड्डा, VD शर्मा से नापना ओछापन

author-image
एडिट
New Update
उमा भारती बोलीं: बनर्जी और मिश्रा परिवार की हैसियत दामाद JP नड्डा, VD शर्मा से नापना ओछापन

भोपाल. रविवार को मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma bharti) ने ट्वीट करके नई सियासी बहस छेड़ दी है। उन्होंने कहा कि जबलपुर (jabalpur) के बनर्जी और मिश्रा परिवार की हैसियत उनके दामाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से नापना ओछापन है। कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि इनके दामादों के कारण दोनों परिवारों का पार्टी में कद बड़ा है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि दोनों नेता शादी के समय बीजेपी में नहीं, बल्कि विद्यार्थी परिषद में थे। जबकि जयश्री बनर्जी जनसंघ (Bharatiya Jana Sangh) से जबलपुर की सांसद रही थी।

दोनों परिवारों का पहले से ही रुतबा

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'बनर्जी परिवार की बेटी तथा विद्यार्थी परिषद की सक्षम कार्यकर्ता मल्लिका बनर्जी का विवाह हमारे आज के जेपी नड्डा (JP Nadda) जी से हुआ। यह विवाह विद्यार्थी परिषद (ABVP) के वरिष्ठ जनों के प्रस्ताव पर हुआ और नड्डा जी विवाह के समय भाजपा (BJP) में नही विद्यार्थी परिषद में थे। इसी प्रकार से वीडी शर्मा का विवाह श्रीमती कांति रावत मिश्रा की बेटी से तीन साल पहले हुआ। आज से बीस साल पहले जब कांति प्रदेश में भाजपा की पदाधिकारी थी। उस समय वीडी शर्मा (VD sharma marriage) जी भाजपा में नही बल्कि विद्यार्थी परिषद में थे। इस लिए यह कहना सरासर गलत है कि मिश्रा और बनर्जी परिवार का कद अध्यक्षों के कारण बढ़ा है।'

विवाह संबंध मात्र संयोग- उमा भारती

उमा भारती ने लिखा कि 'कुछ दिनों से कुछ घिनौनी और ओछी मानसिकता वाले लोगों ने यह दुष्प्रचार करने का असफल प्रयास किया की बनर्जी परिवार एवं मिश्रा परिवार की हैसियत इन दोनों के रिश्तेदारी के कारण हैं। जबकि हकीकत इसके विपरीत हैं। दोनो परिवार का योगदान बहुत लम्बे समय से बीजेपी के लिए रहा है। तथा यह हाल का संयोग हैं की इन परिवारों की बेटियों के विवाह बीजेपी के नेताओं से हुए हैं । इसको गलत तरीके से दुष्प्रचारित करना निन्दनीय हैं।'

उमा जी खुलासा करिए- कांग्रेस

उमाजी के आरोपों के बाद कांग्रेस मीडिया समन्यवक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि 'उमाजी, वो कौन घिनौनी और ओछी मानसिकता वाले लोग आपकी पार्टी में है जो जबलपुर के बनर्जी व मिश्रा परिवार की हैसियत उनके दामाद नड्डाजी व शर्माजी से कम आंक रहे है? आप कह रही है कि हकीकत उसके विपरीत है? आपको उनके नाम व कहने का आशय स्पष्ट करना चाहिए, क्योंकि दोनो दामाद बेहद सम्मानीय है।'

jabalpur mishra family jabalpur banerjee family बीजेपी में दामादवाद जबलपुर बैनर्जी परिवार Jan Sangh जबलपुर मिश्रा परिवार uma bharti on jp nadda family bjp politics The Sootr vd sharma marriage jp nadda marrige uma bharti on jabalpur family