BHOPAL. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानी 16 अक्टूबर को ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं। ग्वालियर में वह 500 करोड़ की लागत से बने राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शुभारंभ करेंगे। गृह मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। शहर पुलिस हाई अलर्ट पर है और रूट व्यवस्था में लगे जवानों को गृहमंत्री के दौरे के दौरान सतर्क रहने को कहा गया है। इससे पहले केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 15 अक्टूबर को सभा स्थल से लेकर VVIP रूट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। शाह के दौरे के लिए 5000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके लिए 200 वॉच टॉवर भी बनाए गए हैं।
गृहमंत्री ग्वालियर में बिताएंगे 5 घंटे
राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल विस्तार के शिलान्यास में आ रहे गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। बता दें कि गृहमंत्री अपने ग्वालियर दौरे के दौरान सिंधिया के महल जयविलास पैलेस भी जाएंगे और वहां करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे। अमित शाह यहां के मेला ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जहां तकरीबन एक लाख लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है। सुरक्षा को देखते हुए पांच हजार जवान और अफसर एयरपोर्ट स्टेशन से महल तक तैनात रहेंगे। गृहमंत्री का दोपहर करीब तीन बजे शहर में आगमन होगा और वह रात करीब आठ बजे तक शहर में रहेंगे। इस दौरान लोग जाम में फंसकर परेशान हो सकते हैं, इसलिए घर पर ही रहें।
मराठा इतिहास की गैलरी का उद्घाटन
अमित शाह के दौरे को लेकर सिंधिया पूरी ताकत झोंक रहे हैं और पल-पल तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं। सिंधिया समर्थक मंत्री और नेता अमित शाह के दौरे को लेकर खासे सक्रिय हैं। एयरपोर्ट टर्मिनल के उद्घाटन के बाद अमित शाह जयविलास पैलेस जाएंगे और वहां करीब डेढ़ घंटा रुकेंगे। इस दौरान उनका शाही अंदाज में स्वागत होगा। सिंधिया के महल में ही अमित शाह भोजन करेंगे। बता दें कि जयविलास पैलेस की अनुमानित कीमत करीब 4 हजार करोड़ आंकी जाती है। मीडिया खबरों की मानें तो एक अधिकारी ने बताया कि शाह ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जयविलास पैलेस में मराठा इतिहास पर एक गैलरी का भी उद्घाटन करेंगे।