MUMBAI. महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बड़े दावों ने देश की सियासत में फिर हलचल मचा दी है। वडेट्टीवार ने दावा किया है कि अजीत पवार को पीएम मोदी ने एक शर्त पर महाराष्ट्र का सीएम बनाने का वादा किया है। मोदी ने अजीत पवार से कहा है कि आप सीएम तभी बनेंगे जब आप शरद पवार को साथ में लेकर आ जाएंगे।
पृथ्वीराज चव्हाण का दावा
दूसरी ओर, पृथ्वीराज चव्हाण ने भी दावा किया है कि शरद पवार और सुप्रिया सुले को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का ऑफर मिला है। मामले में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा कि मुझे मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए किसी ने कोई ऑफर नहीं दिया है, ना ही इस पर चर्चा हुई है। हालांकि मामले में अब तक बीजेपी के ओर से बयान नहीं आया है।
गुपचुप तरीके से शरद पवार और अजीत पवार ने की थी मुलाकात
महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता, दोनों का बयान शरद पवार की भतीजे अजीत पवार की मुलाकात के बाद आया है। बीते दिनों अजीत पवार ने गुपचुप तरीके से शरद पवार से मुलाकात की थी, जिसके बारे में सवाल पूछे जाने पर अजीत ने जवाब में कहा था कि मुलाकात के बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है।
कारोबारी के यहां हुई थी सीक्रेट मीटिंग
शनिवार (12 अगस्त 2023) को पुणे में एक कारोबारी के आवास पर शरद पवार और अजीत पवार के बीच गुप्त बैठक के बाद महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल भी मौजूद थे। कार में छिपकर परिसर छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर अजीत पवार ने कहा कि वे कार में नहीं थे। उन्होंने कहा, मैं चोरी-छिपे नहीं गया था। मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जो खुलेआम घूमता है। मैं उस कार में नहीं था।
पृथ्वीराज चव्हाण का दावा- शरद-सुप्रिया को बीजेपी का ऑफर
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का दावा है कि शरद पवार और सुप्रिया सुले को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का ऑफर मिला है। बीजेपी ने ये ऑफर अजीत पवार के जरिए दिया है।
सुप्रिया सुले बोलीं- किसी ने कोई ऑफर नहीं दिया
केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के ऑफर की चर्चाओं पर सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया दी है। सुप्रिया सुले ने कहा कि मुझे मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए किसी ने कोई ऑफर नहीं दिया है, ना ही इस पर चर्चा हुई है। मुझे पता नहीं कि महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता इस तरह का बयान क्यों दे रहे हैं। मैं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और गौरव गोगोई के साथ लगातार संपर्क में हूं। हालांकि, मैं महाराष्ट्र में कांग्रेस के किसी भी नेता के साथ संपर्क में नहीं हूं।
ये खबर भी पढ़िए..
संजय राउत बोले- अजीत इतने बड़े नेता नहीं कि शरद पवार को ऑफर दे सकें
मामले में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी एक बयान दिया है। संजय राउत ने अजीत पवार पर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा कि अजीत पवार इतने बड़े नेता नहीं हैं कि वो शरद पवार को ऑफर दें। उन्होंने कहा कि अजीत पवार को पवार साहब ने बनाया है। पवार साहब को अजीत पवार ने नहीं बनाया। पवार साहब का कद और ओहदा बहुत बड़ा है।