ममता का आरोप: बंगाल के गर्वनर जगदीप धनखड़ भ्रष्ट व्यक्ति, हवाला जैन मामले में था नाम

author-image
एडिट
New Update
ममता का आरोप: बंगाल के गर्वनर जगदीप धनखड़ भ्रष्ट व्यक्ति, हवाला जैन मामले में था नाम

28 जून को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य गवर्नर जगदीप धनखड़ पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं। उनका नाम 1996 के हवाला जैन मामले की चार्जशीट में था। मैंने उन्हें हटाने के लिए तीन बार लेटर भी लिखा।

पलटवार

कुछ ही देर बाद राज्यपाल धनखड़ ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मेरा किसी चार्जशीट में नाम नहीं है। ऐसा कोई दस्तावेज नहीं है। यह सूचना गलत है। मैंने हवाला चार्जशीट में कोर्ट से स्टे नहीं लिया है, क्योंकि ऐसी कोई चार्जशीट थी ही नहीं।

राज्यपाल के मुताबिक

राज्यपाल ने कहा कि उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ये सारे आरोप झूठे और गलत हैं। मुझे उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। जैन हवाला केस में कोई दोषी नहीं है। मैं ममता को अपनी छोटी बहन जैसा मानता हूं, लेकिन उन्होंने जो कहा वह सच से परे है।

काफी समय से चल रही तनातनी

बंगाल में चुनाव के पहले से ममता और धनखड़ के बीच तनातनी चल रही है। धनखड़ ने चुनाव के नतीजे आने के बाद राज्य में हुई हिंसा के लिए ममता को जिम्मेदार ठहराया था। नाराज ममता ने धनखड़ को 14 पेज का लेटर लिखकर जवाब दिया था कि संकट की इस घड़ी में सत्ता हड़पने की अपनी कोशिशें तेज करने से आप बाज आ जाइए।

आरोप-प्रत्यारोप