PANCHAYAT 3 का फुलेरा गांव कहां है ? MP में या UP में!
OTT प्लेटफॉर्म पर चर्चित पंचायत वेब सीरीज का तीसरा सीजन 28 मई को रिलीज हो रहा है। वेब सीरीज का फुलेरा गांव काफी सुर्खियों में है। कुछ लोग रील लाइफ में दिखाए जाने वाले फुलेरा को उत्तर प्रदेश का गांव बोल रहे हैं तो कुछ मध्य प्रदेश का...
सीहोर जिले के महोड़िया गांव के पूर्व सरपंच के घर पर पंचायत वेब सीरीज को शूट किया गया है।
2/5
Panchayat में दिखाई गई पानी की टंकी
महोड़िया गांव के लोगों का यह भी मलाल है कि वेब सीरीज में दिखाया गया पानी की टंकी फुलेरा गांव का नहीं, असल में महोड़िया का है।
3/5
दूर-दूर से आते हैं गांव को देखने लोग
ग्राम पंचायत महोड़िया के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह सिसोसिया के घर में भी पंचायत वेब की शूटिंग की गई है। लाल सिंह ने मीडिया को बताया कि सीरीज की वजह से गांव में घूमने आने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है।
4/5
7 - 8 पार्ट बनेंगे, अगस्त के बाद चौथा पार्ट होगा शूट
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सैयद दानिश ने को बताया कि Panchayat का तीनों पार्ट सीहोर के महोड़िया में शूट हुए हैं। पंचायत के 7 से 8 सीजन बनेंगे। अगस्त के बाद चौथा पार्ट की शूट होना शुरू हो जाएगा।
5/5
शूटिंग के दौरान की तस्वीर
बीते वर्ष फिल्म की पूरी यूनिट और कलाकार दो महीने तक रुके थे और पंचायत वेब सीरीज को शूट किया गया। पंचायत के 7 से 8 सीजन बनेंगे। अगस्त के बाद चौथा पार्ट की शूट होना शुरू हो जाएगा।