भगवंत मान बोले- पंजाब और दिल्ली में Z+ सिक्योरिटी की जरूरत नहीं, केंद्र को लैटर लिखा, कहा- दो लेयर में सुरक्षा से प्रॉब्लम होती है

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भगवंत मान बोले- पंजाब और दिल्ली में Z+ सिक्योरिटी की जरूरत नहीं, केंद्र को लैटर लिखा, कहा- दो लेयर में सुरक्षा से प्रॉब्लम होती है

Chandigarh. पंजाब के सीएम भगवंत मान की सुरक्षा टीम ने गुरुवार (1 जून) को केंद्र सरकार से जेड प्लस सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है। इसके पीछे तर्क दिया है कि पंजाब और दिल्ली में दो सुरक्षा चक्र होने की वजह से प्रॉब्लम हो सकती है। दो कमांड की वजह से सुरक्षा में नुकसान हो सकता है। इस पूरे मामले में सीएम मान की सुरक्षा टीम ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर जेड प्लस सुरक्षा ना लेने की वजह बताई है।



केंद्र ने जेड प्लस सुरक्षा के दिए थे आदेश



पिछले महीने 25 मई को ही केंद्र सरकार ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फैसला वीवीआईपी सुरक्षा से संबंधित खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर लिया था। जेड प्लस सुरक्षा के तहत सीएम भगवंत मान की सुरक्षा में 55 कमांडो तैनात होने थे। जिसमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो शामिल होते हैं।



ये भी पढ़ें...






खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट पर मिली सुरक्षा



पिछले दिनों पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ शुरू की गई अलगाववादी मुहिम के बाद जो हालात बदले हुए थे, उसको देखकर जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला लिया गया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय को खुफिया एजेंसियों ने रिपोर्ट में खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ शुरू किए गए। ऑपरेशन के चलते सीएम मान को खतरा बताया गया था। वहीं अब सीएम मान की सुरक्षा टीम ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उन्हें जेड प्लस सुरक्षा की जरूरत नहीं है। सीएम मान के लिए पंजाब पुलिस और सीएम सुरक्षा की स्पेशल टीम ही काफी है।



इन्हें भी मिली थी जेड प्लस सुरक्षा



यहां बता दें, पंजाब में पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल, पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया को भी पहले जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई थी


पंजाब न्यूज Punjab News पंजाब सीएम भगवंत मान Z Plus Security चंडीगढ़ समाचार Chandigarh News सीएम मान की सुरक्षा टीम ने लिखा पत्र Punjab CM Bhagwant Mann जेड प्लस सुरक्षा CM Mann's security team wrote a letter