पंजाब में नवजोत सिद्धू ने सीएम भगवंत मान पर साधा निशाना, बोले- नाटक बंद करें, 1000 कमांडो आपकी और आपके परिवार की रखवाली कर रहे हैं

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
पंजाब में नवजोत सिद्धू ने सीएम भगवंत मान पर साधा निशाना, बोले- नाटक बंद करें, 1000 कमांडो आपकी और आपके परिवार की रखवाली कर रहे हैं

CHANDIGARH. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें दिल्ली और पंजाब में जेड प्लस सिक्योरिटी की जरूरत नहीं है। इस मामले को लेकर अब पंजाब में सियासत गरमा रही है। कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने सीएम मान पर जोरदार निशाना साधा है। सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा कि बहाना बंद करो भगवंत मान। 1000 कमांडो आपकी और आपके परिवार की रखवाली कर रहे हैं। जो दस गुना Z+ सिक्योरिटीज के बराबर हैं।



सिद्धू ने कहा- 'मूसेवाला की हत्या से कोई सबक नहीं सीखा’



सिद्धू ने ट्वीट में आगे लिखा, 'आप पंजाब के अब तक के सबसे सुरक्षित मुख्यमंत्री हैं। अपना नाटक बंद करें। क्या आप पंजाब के लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं या दूसरे लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए इस दलील को अदालत में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। तुम्हारा अहंकार बुलंद है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कोई सबक नहीं सीखा?'



ये भी पढ़ें...






‘आपने ही वीआईपी कल्चर खत्म करने की खाई थी कसम’



सिद्धू यहीं नहीं रुके उन्होंने लिखा, 'आप वो हैं जिन्होंने कभी वीआईपी संस्कृति को खत्म करने की कसम खाई थी और सुरक्षा कवर को 95 प्रतिशत तक कम करने की कसम खाई थी। पंजाब अब आपके कभी ना खत्म होने वाले काफिले को देखता है। आपके बॉस ने अपने घर की मरम्मत पर 100 करोड़ से अधिक खर्च किए और आपने पंजाब के संसाधन लगा दिए। दिल्ली में आपके परिवार और आकाओं की सुविधा के लिए, मैडम सीएम दिल्ली में निर्देश दे रही हैं और पंजाब में समारोह की अध्यक्षता कर रहा सीएम परिवार, राजशाही या लोकतंत्र?'



सीएम मान ने लौटाई थी जेड प्लस सिक्योरिटी



आपको बता दें कि सीएम मान की सुरक्षा टीम ने बीते गुरुवार (1 जून) को केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा था कि उन्हें पंजाब और दिल्ली में जेड प्लस सिक्योरिटी की जरूरत नहीं है। उनके लिए पंजाब पुलिस और सीएम सुरक्षा की स्पेशल टीम ही काफी है। इसके पीछे की वजह बताते हुए चिट्ठी में लिखा गया था कि पंजाब और दिल्ली में दो सिक्योरिटी चक्र होने के कारण दो कमांड की प्रॉब्लम रहेगी। दो कमांड की वजह से सीएम की सुरक्षा में नुकसान हो सकता है। ऐसे में पंजाब और दिल्ली में पंजाब पुलिस और सीएम सुरक्षा की स्पेशल टीम मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी के लिए काफी है।


central government केंद्र सरकार CM Bhagwant Mann सीएम भगवंत मान Punjab News पंजाब न्यूज Navjot Singh Sidhu नवजोत सिंह सिद्धू Z Plus Security जेड प्लस सिक्योरिटी