संजय गुप्ता, INDORE. अयोध्या में 22 जनवरी को हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर के लिए घर-घर निमंत्रण देने काम शुरू हो गया है। इसके लिए विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर अयोध्या में पूजित पीले चावलों से घर-घर निमंत्रण देने का महाअभियान शुभारंभ किया। इसकी मुख्य मंशा है कि अयोध्या में बन रहा राम मंदिर सबका है वहां विराजमान राम सब के होंगे, कोई घर न छूटे सभी को राम मंदिर पूजित पीले चावल से निमंत्रण मिलें।
चावल के साथ श्रीराम का चित्र भी दे रहे
विहिप के प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे से बताया कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है। साथ ही मंदिर के द्वार सभी राम भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे संपूर्ण विश्व से करोड़ों राम भक्त दर्शन करने के लिए ललायित है इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा इंदौर में अयोध्या राम मंदिर द्वारा पूजित पीले चावलों, आमंत्रण पत्र और रामजी का चित्र घर-घर देने का महाअभियान का शुभारंभ किया।
मोहल्ले को अयोध्या की तरह सजाना है
विहिप के कार्यकर्ताओं ने परिवारों में निमंत्रण देते समय आग्रह किया कि 22 जनवरी को जब अयोध्या में भगवान राम लाल के मंदिर में जब प्राण प्रतिष्ठा समारोह चल रहा होगा उसे समय सभी अपने मोहल्ले एवं ग्राम को अयोध्या की तरह सजना है और अपने क्षेत्र के मंदिर में सामूहिक रूप से भजन कीर्तन और आरती करते हुए महोत्सव मानना है। अभियान में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री अभिषेक उदेनिया, सामाजिक समरसता के प्रांत संयोजक मुकेश चौधरी, रवि चौकसे, मनोज यादव,अरुणा नायडू, आकाश हेडवे, बबलू साहू,योगेश प्रजापत एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति और रहवासी उपस्थित रहे।