मोहम्मद क्यों बार-बार आना चाहते हैं भगवान राम के दर पर, जानें उनकी पूरी कहानी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 मोहम्मद क्यों बार-बार आना चाहते हैं भगवान राम के दर पर, जानें उनकी पूरी कहानी

AYODHYA. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के रहने वाले मोहम्मद हबीब के घर पर श्रीराम मंदिर का अक्षत निमंत्रण पहुंचा है, इसे पाकर वे काफी भावुक हैं। मोहम्मद हबीब आज से 30 साल पहले 1992 में उन कारसेवकों में शामिल थे, जो अपने साथ 50 कार सेवकों लेकर अयोध्या पहुंचे थे। अब राश्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता अक्षत निमंत्रण लेकर उन्हें अयोध्या का न्योता देने पहुंचे हैं। इस पर मोहम्मद हबीब ने कहा कि वे भगवान राम का दर्शन करने के लिए बार-बार जाना चाहते हैं।

कौन हैं मोहम्मद हबीब?

मिर्जापुर जिले के जमालपुर के जफराबाद के रहने वाले मोहम्मद हबीब ने भव्य राम मंदिर बनने का सपना देखा था। सपने को पूरा करने के लिए 2 दिसंबर 1992 को अयोध्या गए थे। वाराणसी के केंट रेलवे स्टेशन से 50 कारसेवकों के साथ अयोध्या गए थे। हबीब उस समय भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष थे।

मोहम्मद ने यह भी बताया

मोहम्मद हबीब ने बताया कि वाराणसी के केंट स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के बाद अयोध्या पहुंचकर वहां पर पांच दिनों तक रुके हुए थे। हम लोगों ने वहां पर विहिप के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल और विनय कटियार के भाषण को सुना था। भाषण सुनने के बाद हमसे कहा गया कि हम लोग सरयू तट पर चले जाएं और वहां पर स्नान करके रेत लेकर आएं। हमारे सामने जो टूटा हुआ ढांचा था, वो पूरी तरह से समतल हो गया था। इसके बाद हम लोगों को वापस लौटने के लिए आदेश मिल गए और हम लोग वापस आ गए।

बार-बार दर्शन करने के जाएंगे अयोध्या

मोहम्मद हबीब ने कहा कि जब कभी मौका मिलेगा वे अयोध्या में दर्शन के लिए जरूर जाएंगे। उन्होंने कहा, एक बार नहीं बल्कि कई बार अयोध्या दर्शन के लिए जाऊंगा। मोहम्मद हबीब ने कहा कि हमारा सपना था कि मंदिर बने। आज मंदिर बन गया है। संघ के कार्यकर्ता आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मोहम्मद हबीब जिनका अतुलनीय योगदान था, उन्हें अक्षत निमंत्रण भेंट किया है। मंदिर बन जाने के बाद उन्होंने खुशी जाहिर की है।

Mohammad Habib Ram devotee Mohammad Habib devotee of Lord Ram intact invitation reached Mohammad's house car servant Mohammad Habib who is Mohammad Habib मोहम्मद हबीब राम भक्त भगवान राम के भक्त मोहम्मद हबीब मोहम्मद के घर पहुंचा अक्षत निमंत्रण कार सेवक मोहम्मद हबीब कौन है मोहम्मद हबीब