BHOPAL. अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य लोग शामिल होंगे। रामलला के प्राण प्रतिष्ठाअनुष्ठान का आज चौथा दिन है। कार्यक्रम के अनुसार ही रामलला को गर्भ गृह में स्थापित कर दिया गया है। राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण अयोध्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा है। सिक्युरिटी के कारण कई मंदिरों में एंट्री करने में लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। राम के प्रति आस्था और अपना समर्पण व्यक्त करने पूरे देश से लोग अयोध्या आ रहे हैं। हर कोई बस एक बार अयोध्या आना चाहता है। ऐसे में फर्जी VIP एंट्री दिलाने वाले ठग भी सक्रिय हो गए है।
रामलला दर्शन में मिल रहे फर्जी VIP पास
दरअसल राम मंदिर में पास को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा है। कुछ दिनों से वॉट्सऐप पर एक मैसेज सर्कुलेट हो रहा है। इसमें रामलला की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले कार्यक्रम के लिए VIP पास दिया जा रहा है। ठग इस मैसेज के साथ एक लिंक भी भेजे रहे है। इस लिंक पर जाकर यह ऐप इंस्टॉल करें और फ्री में VIP पास लेकर अयोध्या में आकर राम के दर्शन करें। बता दें वॉट्सऐप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैसेज के जरिए ये लोग भक्तों को अपने जाल में फंसाने का काम कर रहे हैं।
मैसेज में ये लिखा है-
मैसेज में लिखा है कि अगर आप अयोध्या में भगवान राम के वीआईपी दर्शन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। यह लिंक एक APK फाइल है, जिसे टेक्नीकल टर्म में एंट्रॉयड एप्लीकेशन पैकेज कहते हैं। इसके जरिए फोन में मालवेयर इंस्टॉल किया जा रहा है। दूसरी तरह के मैसेज में लिखा नजर आएगा- Install Ram Janmbhoomi Grah Sampark Abhiyan to Get VIP Access। तीसरे मैसेज में लिखा दिखेगा- बधाई हो, आप लकी हैं और आपको 22 जनवरी को राम मंदिर में दर्शन के लिए वीआईपी एक्सेस किया है।