रामलला की आरती में शामिल होना चाहते हैं, तो ऐसे बुक करें ऑनलाइन पास

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
रामलला की आरती में शामिल होना चाहते हैं, तो ऐसे बुक करें ऑनलाइन पास

AYODHYA. अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी। इसके बाद हर कोई रामलला के दर्शन के साथ उनकी आरती में शामिल होना चाहेगा। इसके लिए मंदिर प्रबंधन ने ऑनलाइन पास की व्यवस्था की है। इसके लिए घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार रामलला की सुबह 6.30 बजे श्रृंगार आरती, दोपहर 12 बजे भोग आरती और शाम 7.30 बजे संध्या आरती होती है।

अयोध्या में रामलला के दर्शनों को देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु आरती में भी शामिल होना चाहेंगे। इसके लिए हम यहां ऑनलाइन बुकिंग का तरीका बता रहे हैं...

ऐसे करें आरती की ऑनलाइन बुकिंग-

  • राम मंदिर जाकर रामलला की आरती में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले पास लेना होगा।
  • इसके लिए सबसे पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट srjbtkshetra.org पर जाएं।
  • आप जैसे ही वेबसाइट पर जाएंगे, तो यहां पर ' Click here to Reserve your Passes for experiencing Aarti Ramlalla' लिखा हुआ दिखाई देगा। इसके बाद इस पर क्लिक करें।
  • हालांकि, आप आरती सेक्शन में जाकर भी इस प्रोसेस को कर सकते हैं।
  • फिर नीचे की तरफ आना है और यहां पर मांगी गई जानकारियां भरनी हैं।
  • जैसे उस दिन की तारीख, फिर आरती का प्रकार (सुबह, दोहपर या शाम), इसके बाद श्रद्धालुओं की संख्या समेत अन्य सामान्य जानकारी भर दें और फिर प्रोसिउ पर क्लिड कर दें।
  • ऑनलाइन आरती पास बुक होने के बाद आपको आरती पास काउंटर पर जाना होगा।
  • यहां से अपना फिजिकल आरती पास प्राप्त कर सकते हैं और फिर आरती में शामिल हो सकते हैं।



सबसे जरूरी बात... आप अपने साथ कोई आईडी प्रूफ जरूर ले जाएं।

Ramlala Aarti श्रीराम मंदिर अयोध्या रामलला आरती के लिए ऐसे होगी बुकिंग अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामलला की आरती में शामिल होने ऑनलाइन बुकिंग रामलला की आरती Shri Ram Temple Ayodhya Ramlala Pran Pratishtha in Ayodhya booking for Ramlala Aarti will be like this online booking to attend Ramlala Aarti