BHOPAL. अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होना है। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। अयोध्या में 50 हजार लोगों के रुकने की व्यवस्था (BJP Mega Plan Ram temple) की जा रही है। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य लोग शामिल होंगे। इसके अलावा पुरोहित, विद्वान, साधु-संत समेत लोगों की बड़ी तादाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में बनारस से अयोध्या पहुंचेंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अतिथियों को न्योता भी भेजा जा रहा है। अब खबरें है कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी भी शामिल होंगे।
पहले थी कार्यक्रम में ना जाने की खबरें
बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने की खबर विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने दी है। इससे पहले खबरें थीं कि आडवाणी की तबीयत खराब रहती है, इसलिए वे कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। बता दें, राम मंदिर ट्रस्ट के महासिचव की लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को मंदिर के उद्घाटन समारोह में ना आने की अपील की गई थी, लेकिन फिर उन्हें समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया थी। लेकिन बीच में खबरें थी कि स्वास्थ ठीक नहीं होने की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। हालांकि अब आडवाणी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने की थी आडवाणी-जोशी से ना आने की अपील
इससे पहले दोनों नेताओं से राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपील की थी कि वे अपने स्वास्थ्य और अधिक आयु को देखते हुए कार्यक्रम में न आएं। दरअसल बढ़ती उम्र और कड़ाके की ठंड के कारण उनसे नहीं आने का अनुरोध किया गया, लेकिन अब उन्हें औपचारिक रूप से निमंत्रण दिया गया है।
इन वीआईपी को भेजा गया आमंत्रण
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए रतन टाटा के उत्तराधिकारी चंद्रशेखरन, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी को बुलाया गया है। फिल्म जगत से अमिताभ बच्चन, गुरूदास मान, माधुरी दीक्षित, रजनीकांत, मधुर भंडारकर और प्रसून जोशी को भी निमंत्रण गया है। वहीं इसरो अहमदाबाद के डायरेक्टर नीरज देसाई को भी बुलाया गया है। रामायण सीरियल के अरुण गोविल और महाभारत के कृष्ण भारद्वाज को भी आमंत्रण गया है।
आम श्रद्धालु कर सकेंगे 23 जनवरी से दर्शन
चंपत राय ने बताया कि, आम श्रद्धालु 23 जनवरी से श्रीराम के दर्शन कर सकेंगे। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी की दोपहर 12 बजे के बाद पूरा हो जाएगा। 23 जनवरी से 48 दिनों की मंडन पूजा होगी।