भोपाल. मध्यप्रदेश में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। इसके तहत प्रदेश सरकार ने 16 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रदेश में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा जारी की है। इसके तहत प्रदेश के महानगरों से लेकर गांव- कस्बे, मोहल्ले तक में कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं।
दीपोत्सव से लेकर रामलीला तक का प्लान
प्रदेश सरकार की ओर से जारी की गई रूप रेखा में गांव- कस्बे, मोहल्ले तक में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत मंदिरों में विशेष साफ सफाई की जाएगी। इसके साथ ही रामलीला के आयोजन होंगे। स्थानीय मंडलियों को लेकर राम कहानियों का नुक्कड़ मंचन किया जाएगा।
उज्जैन से जाएंगे 5 लाख लड्डू
अयोध्या में 22 जनवरी को राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन को लेकर शुक्रवार को सीएम मोहन यादव ने भोपाल में कहा कि हमारा 17 लाख साल पुराना भगवान राम और अयोध्या का प्रसंग है। हम तो सौभाग्यशाली हैं। अयोध्या बुला रही है और भक्त जा रहे हैं। हम वह द्दश्य देखेंगे। सीएम ने बताया कि महाकाल मंदिर उज्जैन से 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पावन प्रसंग पर 5 लाख लड्डू भेजे जाएंगे। बाबा महाकाल का प्रसाद अयोध्या जाएगा।
चलेगी स्पेशल ट्रेन
सीएम यादव ने कहा कि अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देश दिए है कि 22 तारीख के बाद जब जब जिन राज्यों को तारीख दी जाएगी, उसके अनुसार जाएंगे। दो हजार साल पहले भी सम्राट विक्रमादित्य ने अयोध्या में में राम का मंदिर बनवाया था। उसी मंदिर को पांच सौ साल पहले बाबर ने तोड़ा है। जब दोबारा मंदिर का निर्माण हो रहा है तो इसमें मध्य प्रदेश कैसे पीछे रह सकता है।