बालों से रथ खींचते हुए अयोध्या पहुंचेगा ये रामभक्त, 12 दिनों की पदयात्रा में रोज चलेंगे 60 किमी

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
बालों से रथ खींचते हुए अयोध्या पहुंचेगा ये रामभक्त, 12 दिनों की पदयात्रा में रोज चलेंगे 60 किमी

BHOPAL. दमोह जिले का एक व्यक्ति जो भगवान राम का परम भक्त है। वह गुरुवार यानी आज अपने बालों से रथ खींचते हुए अयोध्या के लिए रवाना होंगे। बद्री विश्वकर्मा दमोह जिले के बटियागढ़ के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक वह अपने बालों से रथ को खींचकर श्रीराम मंदिर की पदयात्रा करेंगे। जानकारी के मुताबिक वे आज दोपहर 12.30 बजे बटियागढ़ श्रीराम के मंदिर से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे और 22 जनवरी तक अयोध्या पहुंचेंगे।

प्रतिदिन करेंगे 60 किमी. पदयात्रा

कई टीवी चैनलों पर अपने हैरत अंगेज करतब दिखाने वाले दमोह जिले के बटियागढ़ निवासी बद्री विश्वकर्मा, जिन्हें दमोह के खली के नाम से पहचाना जाता है, अपने बालों से रथ को खींचकर श्रीराम मंदिर की पदयात्रा करेंगे। बद्री बाबा का कहना है कि रथ यात्रा को रवाना करने सवा लाख मानस पाठ के महंत श्री भगवान वेदांताचार्य बटियागढ़ पहुंच रहे हैं। यात्रा के प्रेरणा स्रोत मनोज देवलिया संपूर्ण यात्रा में बद्री बाबा के साथ रहेंगे। एक दिन में वे लगभग 60 किलोमीटर पद यात्रा करेंगे। ये संकल्प उन्होंने श्री राम मंदिर के शुभारंभ अवसर पर लिया है।

कौन हैं बद्री विश्वकर्मा

बता दें बद्री विश्वकर्मा ने कई टीवी चैनलों में हैरत अंगेज करतब दिखाए हैं। उनके शरीर की ताकत के चलते ही लोग उन्हें खली के नाम से बुलाते हैं। बद्री अपने सीने पर पत्थर रखवाकर उन्हें हथौड़े से वह तोड़ते हैं, जिसे देख लोग अचरज में पड़ जाते हैं। जानकारी के मुताबिक अब तक बद्री के स्टंट बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर, करण जौहर समेत कई फिल्मी कलाकार देख चुके हैं।

अयोध्या राम मंदिर Ayodhya Ram Mandir राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा Ram Mandir Pran Pratistha Badri Vishwakarma who is Badri Vishwakarma will reach Ayodhya pulling the chariot with hair बद्री विश्वकर्मा कौन हैं बद्री विश्वकर्मा बालों से रथ खींचते हुए पहुंचेंगे अयोध्या