वेंकटेश कोरी, JABALPUR. अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है। 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर चल रही हैं। हर कोई राम भक्त अयोध्या पहुंचकर प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर देखना चाहता और दर्शन करना चाहता हैं। अयोध्या में होने जा रहे हैं रामलला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय बना हुआ है। इसी बीच प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर घर-घर पीले चावल बांटने व निमंत्रण देने का अभियान चल रहा है। ऐसे में संस्कारधानी जबलपुर में भी धर्म की अलख नजर आ रही है।
कई तरह के धार्मिक आयोजन शुरू
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले जबलपुर में कई तरह के धार्मिक आयोजन शुरू हो गए। कई राम दरबार सजने के साथ रामलीला का मंचन हो रहा है। जबलपुर में नृत्यांजलि कला अकादमी संस्था से जुड़े कलाकार भगवान राम सीता लक्ष्मण और हनुमान बनकर मंचन कर रहे हैं। इनका मंचन और स्वरूप देख हर कोई भक्ति में लीन दिखाई दे रहा है। शनिवार को कलाकार लोगों के बीच पहुंचे जहां सभी स्वागत किया गया। भक्तों ने तो इनका पूजन भी किया।
मिलिए श्रीराम से...
जबलपुर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें का शीर्षक था मिलिए श्रीराम से... मिलिए श्री राम में भगवान राम की भूमिका में अरुक्षा नायक ने निभाई जबकि माता सीता के स्वरूप में रेशम बस्सी ने हर किसी को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। सर्विका दुबे लक्ष्मण की भूमिका में तो अनुष्का कनौजिया संकट मोचक हनुमान के वेश में लोगों के सामने प्रकट हुई, स्वर्ण मृग यानी मारीच की भूमिका में शिवान्या श्रीवास्तव नजर आईं। वहीं कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहें। सभी श्रीराम की भक्ति में डूबे नजर आए।
पीएम मोदी की अपील का दिख रहा असर
22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर किसी की कामना है कि वह अयोध्या के पावन भूमि पर जाकर प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह के गवाह बने लेकिन इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह अपील भी की है कि अयोध्या आने से लोग बचें और अपने घरों में ही रहकर इस दिन का उत्सव मनाएं। अब पीएम की अपील का असर लोगों पर साफ तौर पर नजर आ रहा है। यही वजह है कि जबलपुर में लोगों ने अपने घरों पर भगवान राम माता सीता लक्ष्मण और संकट मोचक हनुमान का विधि विधान से पूजन शुरू कर दिया है।
कलाकारों में दिख रहा उत्साह
जबलपुर में नृत्यांजलि कला अकादमी संस्था का संचालन करने वाली जानी-मानी कलाकार कामना नायक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर संस्था के ही विद्यार्थियों को भगवान राम सीता लक्ष्मण और हनुमान के स्वरूप में तैयार किया और अपने घर पर पूजन अर्चन शुरू कर दिया। वहीं कलाकारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं। नृत्यांजली कला अकादमी से जुड़ी मेकअप आर्टिस्ट पूजा गर्ग का कहना है कि उन्हें बच्चों को इस स्वरूप में लाने में करीब तीन घंटे का समय लगा।
संस्कारधानी का धर्ममय माहौल
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश धर्म के माहौल में रंग गया है ऐसे में कलाकारों को भगवान का स्वरूप दिए जाने के बाद उनके दर्शन और पूजन के लिए लोगों में खासी होड़ नजर आ रही है। भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और संकट मोचक हनुमान के स्वरूप में यह बच्चे जहां भी जा रहे हैं उनके पूजन के लिए लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं और वे उनकी आरती के साथ ही पूजन अर्चन करने जुट जाते हैं।
अक्षत कलश यात्रा निकाली, घर- घर बांटे गए पीले चावल
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर घर-घर पीले चावल बांटने और निमंत्रण देने का अभियान जारी है। इसी के तहत नर्मदापुरम जिले में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। मालाखेड़ी स्थित चैतन्य नगर, गौर कॉलोनी में भगवा ध्वज लहराते हुए मातृशक्ति ने अयोध्या धाम से आए पीले चावलों को प्रत्येक घर तक पहुंचाया गया। संगीता मिश्रा ने बताया कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज हम उन पूजित अक्षतों का स्वागत कर रहे हैं। हमें मंदिर के लिए बहुत संघर्ष और लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी, उसके बाद यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
अब महल में विराजमान होने वाले हैं रामलला
निर्मला राठौर ने बताया कि संपूर्ण देश राममय हो रहा है। पूरे देश में 500 साल के संघर्ष का समापन, राम राज्य की स्थापना, भव्य राम मंदिर का सपना पूरा हो रहा है। रामलला अब महल में विराजमान होने वाले हैं। भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए सभी उत्साहित हैं। इस अवसर पर सविता व्यास, आशा कौशल, सोनाली दुबे, लता मिश्रा, किरण कौशल, भारती चौकसे आदि बड़ी संख्या में रामभक्त मौजूद रहे।