CM SHIVRAJ ने CONGRESS के वचन पत्र को बताया झूठ का पुलिंदा, KAMALNATH बोले- जुमलेबाजी न करें|MP NEWS
thesootr
होम / मध्‍यप्रदेश / सीएम शिवराज ने कांग्रेस के वचन पत्र को ब...

सीएम शिवराज ने कांग्रेस के वचन पत्र को बताया झूठ का पुलिंदा, कमलनाथ बोले- जुमलेबाजी न करें

The Sootr
Jan 31, 2023 03:30 PM

मध्यप्रदेश में ये चुनावी साल है और इस बीच सवालों की सियासत हर दिन नए मोड़ ले रही है... पिछले 4 दिनों से पूर्व सीएम कमलनाथ से सवाल पूछ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,  मंगलवार को कांग्रेस का वचन पत्र लेकर सामने आए... शिवराज ने बेहद आक्रामक अंदाज में कांग्रेस के 2018 विस चुनाव के वचन पत्र को हवा में लहराते हुए झूठ का पुलिंदा बताया...शिवराज के सवालों का जवाब ट्वीट के जरिए दे रहे कमलनाथ ने इस बार भी ट्वीट किया और सीएम शिवराज को जुमलेबाज और झूठा बता दिया। कमलनाथ ने लिखा कि- शिवराज जी कुछ लोग इतना ज्यादा झूठ बोलते हैं कि उन्हें देखकर झूठ भी शरमा जाता है। बेमतलब की जुमलेबाजी छोड़कर किसानों की तरफ देखिए और उनसे जो वादा किया था उसे पूरा कीजिए।
 

thesootr
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media
thesootr