ग्रामीणों को राशन दिलाने गए फूड इंस्पेक्टर ही गोली मारने की धमकी देने लगे!

author-image
New Update

ये धमकी सिंगरौली जिले के फूड इंस्पेक्टर किशन पाल की है... दरअसल पिपरा गांव में गरीबों को 3 महीने से राशन नहीं मिला...इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर से की..जिसके बाद कलेक्टर ने फूड इंस्पेक्टर को जांच के लिए मौके पर भेजा... जांच करने पिपरा गांव पहुंचे फूड इंस्पेक्टर ग्रामीणों को तीन महीने की जगह एक महीने का राशन दिलाने लगे... जिस पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया... इस हंगामे का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फूड इंस्पेक्टर भड़क गए... वीडियो वायरल करने वाले युवक को इंस्पेक्टर ने गोली मारने की धमकी तक दे दी...उधर फूड इंस्पेक्टर किशन पाल ने इस पूरे मामले को लेकर अपनी सफाई दी है...इस पूरे मामले में बवाल मचने के बाद युवक अतुल दुबे ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए हैं... उनका कहना है की फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए उसे निलंबित किया जाए...