लाड़ली बहना योजना से एमपी में फिर शुरू हुए सौदेबाजी वाले बयान, नाथ के बयान पर नरोत्तम का पलटवार

author-image
Harmeet
New Update

लाड़ली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ये बयान जैसे ही सामने आया... इस पर सियासत शुरू हो गई.. पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज के बयान पर जमकर तंज कसा... कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि- शिवराज जी, आदर, सम्मान और स्नेह कि कभी बोली नहीं लगाई जाती। इसमें कोई मोल-भाव नहीं होता। यह हृदय और भावना के विषय हैं। लेकिन कल जिस तरह से लाडली बहना योजना में आपने रकम बढ़ाने के दावे किए वह किसी भाई का प्रेम नहीं बल्कि किसी सौदागर की सौदेबाजी लग रही थी। उधर जैसे ही कमलनाथ का ये ट्वीट वायरल हुआ तो बीजेपी ने भी इस बयान पर पलटवार करने का मौका नहीं गंवाया... गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस कमलनाथ के इस ट्वीट पर उन्हें ही सौदेबाज बता दिया..  

Advertisment