भारतीय महिला टेस्ट टीम की कप्तान मिताली राज अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गयी है। यह रिकॉर्ड पहले इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड के नाम पर दर्ज था।
एडवर्ड का 10,273 था अंतरराष्ट्रीय रन का आंकड़ा
इंग्लैंड के खिलाफ यहां शनिवार को तीसरे एकदिवसीय मैच में लक्ष्य हासिल करते वक्त पारी के 24वें ओवर में नैट साइवर की गेंद पर चौका लगा। एडवर्ड का अंतरराष्ट्रीय रन का आंकड़ा 10,273 था। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 7849 रन के साथ तीसरे पायदान पर है। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला पहले ही गंवा चुकी है।सीरीज के तीसरे मैच की बात करें तो दीप्ति शर्मा (3/47) के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन किया था, इस ही के दम पर भारतीय महिला टीम ने न्यू रोड मैदान पर खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 219 रनों पर रोक दिया था। बारिश के कारण मुकाबला शुरू होने में देरी हुई और मैच को 47 ओवर कराने का फैसला लिया गया।
टॉस में हुई थी भारत की जीत
टॉस में भारत की जीत हुई और गेंदबाजी चुनी गई। इंग्लैंड 47 ओवर में 219 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से नताली स्काइवर ने 59 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 49 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से दीप्ति के अलावा पूनम यादव, स्नेह राणा, हरमनप्रीत कौर, शिखा पांडे और झूलन गोस्वामी को एक-एक विकेट मिले।