IPL ऑक्शन: 590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, दो करोड़ की बेस प्राइस इतने खिलाड़ी

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
IPL ऑक्शन: 590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, दो करोड़ की बेस प्राइस इतने खिलाड़ी

आईपीएल के मेगा ऑक्शन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन होना है। इसके लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट आ गई है।  BCCI ने 590 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है, जो ऑक्शन का हिस्सा होंगे।इस बार मेगा ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।



590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली: 590 खिलाड़ियों में 228 कैप्ड और 355 अनकैप्ड प्लेयर्स यानी इन खिलाड़ियों को अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव नहीं है, वो शामिल होंगे। दो दिन तक चलने वाले इस मेगा ऑक्शन में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं, 7 एसोसिएट देश के खिलाड़ी भी ऑक्शन का हिस्सा होंगे।



इस बार नहीं दिखेंगे ये खिलाड़ी: इस बार टूर्नामेंट में कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे। वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने अपना नाम ऑक्शन में नहीं दिया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, इंग्लैंड के सैम करन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जो रूट, क्रिस वोक्स ने भी ऑक्शन में अपना नाम शामिल नहीं करवाया है।



दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले 48 खिलाड़ी: फाइनल लिस्ट में 48 खिलाड़ी दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले हैं। वहीं, 20 खिलाड़ियों का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ (1.5 करोड़) रुपये है। 34 खिलाड़ियों का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये है। बेस प्राइस का मतलब है कि इन खिलाड़ियों पर बोली की शुरुआत इसी राशि से होगी।


Bangalore Auction नीलामी ऑक्शन IPL 2022 आईपीएल 2022 590 players shortlisted 228 Capped Players 355 Uncapped Players 590 खिलाड़ी बोली बेस प्राइस