New Update
/sootr/media/post_banners/a1c1a039689b585140dcae8d88fbde55ee567372e67c969f5be92e0ded7cdad4.png)
जर्मनी के स्टॉर फुटबॉलर गर्ड मुलर का 15 अगस्त को निधन हो गया। सालों तक मुलर ने जिस बार्यन म्यूनिख क्लब के लिए खेला उसी ने जानकारी दी। उन्होंने मुलर नेक्लब के लिए 547 गोल किए जबकि अपने पूरे करियर में उनके नाम 700 से ज्यादा गोल दर्ज थे।
जर्मनी उनकी जान थी
75 साल की उम्र में उनका निधन(died) हुआ था। क्लब के अलावा गर्ड ने अपने देश जर्मनी (Germany) के लिए काफी शानदार गेम खेला है। उन्होंने 1974 फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल (Final) में नीदरलैंड के खिलाफ गोल करके टीम को विश्व कप ट्रॉफी (trophy) दिलाई थी।
अपने कैरियर में 700 गोल किए थे
मुलर ने 1964 में क्लब बायर्न म्यूनिख के लिए 607 मुकाबले(Match) खेलते हुए 547 गोल(Goal) किए। वहीं अपने देश जर्मनी के लिए 62 मुकाबले खेलते हुए 68 गोल किए। क्लब के लिए खेलते हुए उन्होंने चार लीग खिताब और चार जर्मन कर खिताब अपनी टीम को दिलाए।