इन शहरों में खेले जाएंगे आईपीएल के लीग मुकाबले, मई में होगा महिला IPL

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
इन शहरों में खेले जाएंगे आईपीएल के लीग मुकाबले, मई में होगा महिला IPL

BCCI ने IPL 2022 के सभी मैच भारत में ही कराने का फैसला किया है। बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बताया कि लीग राउंड के मुकाबले महाराष्ट्र के दो शहरों मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। बाद में नॉक आउट मुकाबलों के लिए मेजबान स्टेडियम तय किया जाएगा।





अहमदाबाद में हो सकते हैं प्लेऑफ मैच: प्लेऑफ के मैचों के लिए मेजबान शहर और स्टेडियम के बारे में फैंसला बाद में किया जाएगा। इस रेस में अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम सबसे आगे हैं। कोरोना के चलते बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए प्लान बी भी तैयार किया है। अगर टूर्नामेंट के वक्त कोरोना के हालात ठीक नहीं हुए तो प्लान बी के तहत दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल किया जा सकता है।





मई में होगा महिला IPL: सौरव गांगुली ने महिला IPL को लेकर भी एक बड़ी अपटेड दी है। उन्होंने कहा- महिला टी20 चैलेंज इस साल मई में फिर से होगा। उम्मीद है कि भविष्य में हम एक बड़े महिला आईपीएल की मेजबानी करने में सक्षम होंगे, लेकिन इस साल आईपीएल प्लेऑफ के दौरान वूमेन T20 चैलेंज का आयोजन जरूर होगा।





10 टीमों के बीच 74 मुकाबले: IPL के इस सीजन में दो टीमों का इजाफा होगा। अहमदाबाद और लखनऊ फ्रेंचाइजी लीग की नई टीमें होंगी। इससे मैचों की संख्या भी 60 से बढ़कर 74 हो जाएगी।



BCCI आईपीएल Sourav Ganguly इंडियन प्रीमियर लीग Mumbai womens ipl मुंबई Pune पुणे अहमदाबाद IPL 2022 Venue League Matches वेन्यू लीग मैच प्लेऑफ