New Delhi. टीम इंडिया (team india) और आयरलैंड(Ireland) के बीच दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने है। इसमें पहला टी-20 मैच 26 जून( रविवार) को खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया (team india won by 7 wicket) ने जीत हासिल की। अब टी 20 सीरीज का दूसरा मैच (team india-Ireland T20 Series) आज यानी 28 जून को खेला जाएगा। ये मैच 28 रात 9 बजे होगा। बता दें टीम इंडिया ने इस साल अब तक श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीती है।
बॉलिंग लाइनअप में बदलाव की उम्मीद कम
टीम इंडिया ने बैटिंग करते हुए 4 विकेट खोकर 108 रन बनाए। इसके बावजूद बॉलिंग लाइनअप में बदलाव की उम्मीद काफी कम है। उमरान मलिक को एक बार फिर से मौका मिल सकता है। उमरान ने पहले मैच में सिर्फ 1 ओवर की बॉलिंग की थी और 14 रन बनाए थे।
ऋतुराज ठीक नहीं हुए तो संजू को मिल सकता है चांस
ओपनर ऋतुराज गायकवाड को काफ मसल्स में खिंचाव हो गया था। इस वजह से वे पहले टी-20 मैच नहीं खेल सकें। अगर वो टी 20 सीरीज का दूसरा मैच खेलने से पहले ठीक नहीं होते है तो वे संजू सैमसन केम चांस मिल सकता है।
बारिश फिर डाल सकती है मैच
पहला टी-20 मैच खेलने से पहले बारिश हो गई थी। इस वजह से ये मैच थोड़ा लेट शुरु हुआ। पहले ये मैच 9 बजे शुरु होना था। लेकिन बारिश के चलते ये 11 बजे शुरु हुआ। अब टी 20 सीरीज का दूसरा मैच में देखना होगा की मौसम कैसा रहता है। हालांकि मेलाहाइड में पूरे हफ्ते बारिश होने की संभावना है।
दोनों टीमें इस तरह
- भारतः हार्दिक पंड्या (कैप्टन),ईशान किशन,सूर्यकुमार यादव,युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), ऋतुराज गायकवाड/संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक,अक्षर पटेल,भुवनेश्वर कुमार,आवेश खान, उमरान मलिक (Umran Malik)।