DELHI : तीसरे वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 119 रनों से हराया, टीम इंडिया ने कैरेबियाई जमीन पर पहली बार की क्लीन स्वीप

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI : तीसरे वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 119 रनों से हराया, टीम इंडिया ने कैरेबियाई जमीन पर पहली बार की क्लीन स्वीप

DELHI. भारत (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 119 रन से जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने शिखर धवन की कप्तानी (Shikhar Dhawan's captaincy) में इतिहास रच दिया। टीम इंडिया 39 साल से वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज खेल रही है। लेकिन पहली बार कैरेबियाई सरजमीं पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया यानी सीरीज के सभी तीनों वनडे मैच अपने नाम किए। इससे पहले भी टीम इंडिया ने इन सीरीज में जीत हासिल की है,लेकिन क्लीन स्वीप में पहली बार सफलता प्राप्त की है। 



टीम इंडिया ने लिया पहले बैटिंग करने का फैसला



भारत और वेस्टइंडीज में तीसरे वनडे में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने 36 ओवर में 3 विकेट खोकर 225 रन बनाए। शुभमन गिल (Shubman Gill) 98 रन बनाकर नाबाद थे। वहीं कैप्टन शिखर धवन ने 58 रन बनाए। जबकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 44 रन बनाए। इसी बीच  बारिश आई और भारतीय टीम की पारी को यहीं समाप्त कर दिया गया। 



वेस्टइंडीज को मिला 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य



वेस्टइंडीज को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन कैरेबियाई टीम 26 ओवर में 137 रन ही बना सकी। ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन ने 42-42 रन बनाए। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले। अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 सफलता मिली। वेस्टइंडीज की शुरुआत ही काफी खराब रही। 



दोनों टीमें



टीम इंडिया -शिखर धवन (कैप्टन), शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा,सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा,अक्षर पटेल।



वेस्टइंडीज- शाई होप, कीमो पॉल, ब्रैंडन किंग, कीसी कार्टी, शेमार ब्रूक्स, निकोलस पूरन,अकील होसेन,जेडन सील्स, , जेसन होल्डर, काइल मेयर्स , हेडन वॉल्श।


वेस्टइंडीज की तीसरे वनडे में हार टीम इंडिया India vs West Indies Shikhar Dhawan's captaincy भारत ने वेस्टइंडीज को दी मात India-West Indies match खेल न्यूज भारत-वेस्टइंडीज सीरीज टीम इंडिया विजयी India वेस्टइंडीज दौरा Team India Sanju Samson शिखर धवन की कप्तानी