/sootr/media/post_banners/4b60455339aab674a6ed53aea8a36e308cb63bc9695be6ae775eac6bd6818fae.jpeg)
स्पोर्ट्स डेस्क. एशेज सीरीज (Ashes Series) में रविवार को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। चौथे मैच में इंग्लैंड ने आखिरी तक लड़ाई लड़ी और ऑस्ट्रेलिया को जीतने से रोक दिया। मैच का आखिरी ओवर ऐसा रोमांचक मोड़ लेकर आया कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भी मैच नहीं देख पाए और आंखे बंद करके बैठ गए। उनकी फोटो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
दरअसल, इंग्लैंड की टीम सीरीज में 0-3 से पीछे चल रही थी। चौथे मैंच में ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 1 विकेट की जरूरत थी ऐसे में पवेलियन मैं बैठ बेन स्ट्रोक्स का रिएक्शन अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
स्टोक्स का रिएक्शन हुआ वायरल: आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया एक आखिरी विकेट हासिल करने के लिए सबकुछ दांव पर लगाने को तैयार था। स्टीव स्मिथ आखिरी ओवर लेकर आए शुरुआत की पांच गेंद मेडन रही। आखिरी गेंद से पहले जैसे ही कैमरा फैंस और खिलाड़ियों के रिएक्शन लेने के लिए डगआउट की ओर मुड़ा सबकी नजरें बेन स्टोक्स पर जाकर अटक गई। स्टोक्स ने टीशर्ट से अपनी आंखे ढक ली थी। दिल की धड़काने बढ़ा देने वाला यह पहल देखने की हिम्मत नहीं थी उनमें। मैच ड्रॉ होने के बाद वह स्टोक्स पर कैमरा गया तो उनका चेहरा पूरी तरह से लाल हो गया था। वो खड़े होकर ब्रॉड और एंडरसन के लिए तालियां बजा रहे थे।
सिडनी टेस्ट रोमांचक मोड पर ड्रॉ: सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 358 रनों की जरूरत थी वहीं मेजबान टीम को 10 विकेट की दरकार थी। पिछले तीन टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन देखकर फैंस को उनकी जीत पक्की लग रही थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 270 के लक्ष्य तक पहुंचने से पहले इंग्लैंड ने नौ विकेट खो दिए थे हालांकि फिर जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने आखिरी विकेट के लिए नाबाद साझेदारी करके टीम को क्लीन स्वीप से बचाया।