स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट को चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत एशिया कप में होगी। दरअसल, एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के आयोजन की तारीख पक्की हो गई है। टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका (Sri Lanka) में होना है और यह टी20 फॉर्मेट के आधार पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट के मुकाबले अगस्त-सितंबर में होने हैं। इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भी भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दोनों को एक ही ग्रुप में रखा गया है।
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2022 की तारीखों का एलान कर दिया है। श्रीलंका इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 27 अगस्त को होगा। वहीं, फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम है।
भारत सबसे सफल टीम
भारतीय टीम 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में चैंपियन रही है। वहीं, श्रीलंका ने 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में खिताब जीता था। पाकिस्तान 2000 और 2012 में यह टूर्नामेंट जीत चुकी है।
कौन-कौन सी टीमें होंगी शामिल
श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें उतरेंगी। इसमें से 5 टीमें तय हो गई हैं। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं। छठी टीम पर फैसला क्वालिफायर्स से होगा. क्वालिफायर में हॉन्ग कॉन्ग, कुवैत, सिंगापुर और यूएई की टीमें उतरेंगी।