दिल्ली से जुड़ा धोनी की टीम का ये खिलाड़ी, ऐसा था IPL मे रिकॉर्ड

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
दिल्ली से जुड़ा धोनी की टीम का ये खिलाड़ी, ऐसा था IPL मे रिकॉर्ड

मुंबई. 26 मार्च के एक बार फिर से क्रिकेट का रोमांच शुरू होने वाला है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन को इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) के आगामी सीजन के लिए अपना नया सहायक कोच घोषित किया है। टीम में पहले से ही रिकी पोंटिंग (हेड कोच), प्रवीण आमरे (असिस्टेंट कोच), अजित अगारकर (असिस्टेंट कोच), जेम्स होप्स (बॉलिंग कोच) के रूप में साथ हैं।



वॉटसन ने इस नई जिम्मेदारी पर कहा है कि IPL में उन्होंने एक खिलाड़ी के तौर पर बहुत यादें बनाई हैं और अब उन्हें कोचिंग देने का मौका मिला है। वॉटसन ने कहा, 'रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में मुझे यह काम करने का मौका मिला है। एक कप्तान के रूप में वह एक शानदार लीडर साबित हुए हैं, अब एक कोच के तौर पर उनके लीडरशिप में काम करने का मौका मिलना मेरे लिए बेहद खास  है। वह दुनिया के सबसे बेहतर कोच में से एक हैं। 



कैसा था IPL में रिकॉर्ड :

शेन वॉटसन IPL में शानदार ऑलराउंडर साबित हुए थे। उन्होंने 145 मैचों में 30.99 की औसत और 137.91 की स्ट्राइक रेट से 3874 रन बनाए हैं।  IPL में उन्होंने 4 शतक और 21 अर्धशतक जड़े हैं। इस ऑलराउंडर के नाम IPL में 92 विकेट भी दर्ज हैं। साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स और 2018  में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ वे IPL ट्रॉफी जीत चुके हैं। 



धोनी की टीम में भी खेले :

शेन वॉटसन आईपीएल में 2008 से लेकर 2015 तक राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे, जबकि 2016 और 2017 के सीजन में वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। वहीं,  2018 से 2020 तक वे एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। बता दें कि शेन वॉटसन 2020 में प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन अब उन्होंने कोचिंग में हाथ आजमाने का फैसला किया है। 


IPL ऋषभ पंत Delhi Capitals दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 shane watson shane watson as new assistant coach शेन वॉटसन रिकी पोंटिंग IPL legend