/sootr/media/post_banners/025705d09aed5030d138b90285f7e8526c2ec22cef3fa02e47378622fb4265ac.jpeg)
मुंबई. आईपीएल 2022 सीजन (IPL 2022) शनिवार से शुरू होगा। ऐसे में इस सीजन का भी पहला विवाद सामने आ गया है। राजस्थान रॉयल्स का सोशल मीडिया अकाउंट अपने बेहतरीन पोस्ट और मजाकिया अंदाज के लिए पिछले कुछ सीजन में खूब पहचान बना चुका था, लेकिन अब इसी मजाक ने विवाद को जन्म दे दिया। राजस्थान के सोशल मीडिया अकाउंट्स से संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर कुछ ऐसा पोस्ट किया, जो टीम के कप्तान को पसंद नहीं आया और उन्होंने खुलेआम नाराजगी जाहिर कर दी।
नया सीजन शुरू होने से पहले जहां टीम के खिलाड़ी अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं, वहीं रॉयल्स की सोशल मीडिया टीम अपने फैंस को अपडेट देने के मजेदार तरीके अपना रही है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया टीम खिलाड़ियों की तस्वीरों को अलग-अलग तरीके से एडिट करके पोस्ट कर रही थी, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे थे। लेकिन शुक्रवार 25 मार्च को कप्तान संजू सैमसन ने अपनी ऐसी ही एक एडिटेड तस्वीर पोस्ट किए जाने पर खुलकर आपत्ति जताई और ऐसे में सोशल मीडिया टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।
सैमसन ने खुलकर जताई थी नाराजगी
रॉयल्स के ट्विटर अकाउंट पर संजू सैमसन की जो तस्वीर पोस्ट की गई थी, उसमें उन्हें एडिटिंग ऐप्स की मदद महिला के रूप में दिखाया गया था। टीम बस के अंदर बैठे संजू सैमसन की इस तस्वीर पर कैप्शन लिखा गया था- “क्या खूब लगते हो?” हालांकि, संजू सैमसन को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने रिट्वीट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की और राजस्थान रॉयल्स को टैग करते हुए लिखा, “दोस्तों का ऐसा करना ठीक है, लेकिन टीमों को पेशेवर रहना चाहिए.”
सैमसन ने ट्विटर पर राजस्थान रॉयल्स के अकाउंट को ‘अनफॉलो’ कर दिया। कप्तान की नाराजगी जग जाहिर होने के बाद तुरंत इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया, लेकिन फ्रेंचाइजी मैनेजमेंट की गाज सोशल मीडिया टीम पर गिर गई। फ्रेंचाइजी ने शाम को एक बयान जारी कर कहा कि वह अपनी सोशल मीडिया का तरीका और टीम को बदल रहे हैं।