स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट का रोमांच आईपीएल 26 मार्च से शुरू हो रहा है। लीग मे इस बार दो नई टीमें शामिल हुई हैं। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही नई टीम लखनऊ जायंट्स के लिए बुरी खबर है। उनके गेंदबाज मार्क वुड चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दरअसल, मार्क वुड अभी वेस्टइंडीज टूर पर नेशनल टीम के साथ हैं। एंटीगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए, उनके दाएं हाथ की कोहनी में सूजन आई गई है।
चोट की वजह से वुड ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में आगे गेंदबाजी भी नहीं की है। माना जा रहा है कि उनकी यही चोट जोफ्रा आर्चर की तरह है। जोफ्रा आर्चर को भी कोहनी में सूजन की शिकायत हुई थी। जिसके बाद कोहनी के दो ऑपरेशन हो चुके हैं। वह 2021 से ही क्रिकेट से दूर हैं।
ऑक्शन में लखनऊ ने 7.5 करोड़ में खरीदा था
मार्क वुड को IPLमेगा ऑक्शन में 7.5 करोड़ रुपये की रकम देकर लखनऊ जायंट्स ने खरीदा था। IPL के 15वें सीजन में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले से मौजूद 8 टीमों के अलावा लखनऊ जायंट्स और गुजरात लायंस पहली बार भाग ले रहे हैं।