टूर्नामेंट होने से पहले इस टीम को लगा झटका, सीरीज से बाहर हुए ये प्लेयर

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
टूर्नामेंट होने से पहले इस टीम को लगा झटका, सीरीज से बाहर हुए ये प्लेयर

स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट का रोमांच आईपीएल 26 मार्च से शुरू हो रहा है।  लीग मे इस बार दो नई टीमें शामिल हुई हैं। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही नई टीम लखनऊ जायंट्स के लिए बुरी खबर है। उनके गेंदबाज मार्क वुड चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दरअसल, मार्क वुड अभी वेस्टइंडीज टूर पर नेशनल टीम के साथ हैं। एंटीगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए, उनके दाएं हाथ की कोहनी में सूजन आई गई है।



चोट की वजह से वुड ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में आगे गेंदबाजी भी नहीं की है। माना जा रहा है कि उनकी यही चोट जोफ्रा आर्चर की तरह है। जोफ्रा आर्चर को भी कोहनी में सूजन की शिकायत हुई थी। जिसके बाद कोहनी के दो ऑपरेशन हो चुके हैं। वह 2021 से ही क्रिकेट से दूर हैं।



ऑक्शन में लखनऊ ने 7.5 करोड़ में खरीदा था

मार्क वुड को IPLमेगा ऑक्शन में 7.5 करोड़ रुपये की रकम देकर लखनऊ जायंट्स ने खरीदा था। IPL के 15वें सीजन में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले से मौजूद 8 टीमों के अलावा लखनऊ जायंट्स और गुजरात लायंस पहली बार भाग ले रहे हैं। 


लखनऊ जायंट्स मार्क वुड lucknow supergiants elbow enjury KL Rahul mark wood ipl team आईपीएल IPL Sport News IPL 2022