13 साल के यश चावडे ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में 508 रन बनाकर रचा इतिहास, 178 गेंदों पर 81 चौके और 18 छक्के मारे

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
13 साल के यश चावडे ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में 508 रन बनाकर रचा इतिहास, 178 गेंदों पर 81 चौके और 18 छक्के मारे

NAGPUR. महाराष्ट्र के 13 साल के बल्लेबाज यश चावडे ने मुंबई इंडियंस जूनियर स्कूल टूर्नामेंट में 508 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 178 गेंदों का सामना किया और 81 चौके और 18 छक्के जमाए।  यश ने मुंबई इंडियंस जूनियर स्कूल टूर्नामेंट में 40-40 ओवर के मैच में यह इतिहास रचा। वह इस पारी के बाद स्कूल लिमिटड ओवर क्रिकेट में 500 या इससे ज्यादा की पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। सरस्वती विद्यालय ने बिना कोई विकेट गंवाए 714 रन बनाए। वहीं प्रतिद्वंदी टीम पांच ओवर में 9 रन पर ढेर हो गई



यश ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में रचा कीर्तिमान 



यश से पहले प्रणव धनवड़े (नाबाद 1009 रन), प्रियांशु मोलिया (556 रन), पृथ्वी शॉ (546 रन) और डाडी हावेवाला (515) इतनी बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज थे। एज ग्रुप में 500 रन से ऊपर की सिर्फ 10वीं पारी है। इन चारों बल्लेबाजों ने एक से ज्यादा दिन के मैच में इतने रन बनाए थे। यश लिमिटेड ओवर क्रिकेट में 500+ रन बनाने वाले पहले भारतीय बने हैं।



ये भी पढ़ें...






पिता के कहने पर यश ने क्रिकेट खेलना किया था शुरू



यश ने 10 साल की उम्र तक स्केटिंग की थी। स्टेट और नेशनल लेवल पर अच्छे नतीजे भी आए। उनके पिता ने यश को क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया था।  सरस्वती विद्यालय से पहले भी जाने-माने क्रिकेटर सामने आए हैं। विदर्भ रणजी टीम के मौजूदा कप्तान फैज फजल भी इसी स्कूल के स्टूडेंट रहे हैं। फैज ने पहले अंडर-14 क्रिकेट में स्कूल टीम की ओर से खेलते हुए 280 रन की पारी खेली थी। विदर्भ के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षय वाडकर भी इसी स्कूल की टीम से खेलते थे।



चिरथ सेलेपेरुमा ने अंडर-15 मैच में 553 रन बनाए थे



यश किसी भी इंटर स्कूल लिमिटेड ओवर क्रिकेट मैच में 500 रन या इससे ज्यादा की पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस कैटेगरी में सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के चिरथ सेलेपेरुमा के नाम है। चिरथ ने 2022 में श्रीलंका में हुए एक अंडर-15 मैच में 553 रन की पारी खेली थी।


मुंबई इंडियंस जूनियर स्कूल टूर्नामेंट लिमिटेड ओवर क्रिकेट यश चावडे ने बनाए 508 रन 13 साल के बल्लेबाज यश चावडे यश चावडे Mumbai Indians Junior School Tournament Limited Over Cricket Yash Chavde scored 508 runs 13 year old batsman Yash Chavde Yash Chavde
Advertisment