टेस्ट टीम घोषित: NZ के खिलाफ रहाणे की कप्तानी में खेलेगी टीम इंडिया, इनको मिला आराम

author-image
एडिट
New Update
टेस्ट टीम घोषित: NZ के खिलाफ रहाणे की कप्तानी में खेलेगी टीम इंडिया, इनको मिला आराम

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (India vs New Zealand) दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। 12 नवंबर को BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट (Test team) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। अंजिक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में टीम इंडिया मैदान में उतरेगी। इसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इन्हें पहले टेस्ट के लिए आराम दिया गया है।

दूसरे मैच में जुड़ेंगे कोहली

— BCCI (@BCCI) November 12, 2021

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 16 सदस्यीय टीम घोषित की। विराट कोहली को टी-20 सीरीज और पहले टेस्ट के लिए आराम दिया गया है। वह दूसरे टेस्ट मैच में टीम के साथ जुड़ जाएंगे। इस दौरान अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे। उपकप्तानी चेतेश्वर पुजारा के जिम्मे है।

पहले टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (VC), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (WC), केएस भरत (WC), रविंद्र जडेजा, आर. अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा

पृथ्वी और सूर्या को नहीं मिला मौका

BCCI ने मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को भी आराम दिया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार खेल दिखाने वाले हनुमा विहारी को टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं, ओपनर बल्लेबाजी पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को भी मौका नहीं मिला है। चोट के चलते लंबे समय से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर और IPL में शानदार गेंदबाजी करने वाली प्रसिद्ध कृष्णा को पहली बार टेस्ट टीम में मौका में दिया गया है। 

virat kohli The Sootr Ajinkya Rahane india vs new zealand players टेस्ट सीरीज Test team