Birmingham. 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) शुरू हो गया है। बर्मिंघम (Birmingham) के अलेक्जेंडर स्टेडियम में भारतीय टीम बैडमिंटन (Indian team badminton) स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) और पुरुष हॉकी कैप्टन मनप्रीत सिंह (Hockey Captain Manpreet Singh) ने ओपनिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया। अब आज यानी 29 जुलाई (शुक्रवार) को पहले दिन के मैच शुरू होंगे। आज कॉमनवेल्थ गेम्स में 16 गोल्ड मेडल का फैसला होगा। इनमें 7 गोल्ड स्विमिंग,6 ट्रैक साइक्लिंग, 2 ट्रायथलॉन और 1 आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में गोल्ड के लिए प्लेयर्स के बीच मुकाबला होगा। बैडमिंटन,टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, महिला क्रिकेट,नेटबॉल,हॉकी,लॉन बॉल्स, स्क्वॉश समेत कई अन्य खेल खिलाड़ियों के बीच होंगे।
11 दिन चलेगा कॉमनवेल्थ गेम्स
22वां कॉमनवेल्थ गेम्स 11 दिन तक चलेगा। इसमें 72 देशों के 5 हजार से अधिक खिलाड़ी शामिल हैं। इस कॉमनवेल्थ गेम्स में 20 गेम्स में कुल 280 इवेंट्स होंगे। इंडिया के 213 मेंबर्स पार्टिसिपेट करेंगे। इसमें 110 पुरुष और 103 महिला खिलाड़ी शामिल हैं।
भारत के ग्रुप में ये टीमें होंगी शामिल
विमेंस हॉकी के पूल ए मुकाबले में टीम इंडिया का सामना घाना से होगा। भारत के ग्रुप में मेजबान इंग्लैंड, कनाडा और वेल्स की टीमें भी मौजूद हैं। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका,स्कॉटलैंड और केन्या की टीमें शामिल हैं। दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
टीम इंडिया-पाकिस्तान के बीच खेले जाएंगे पांच मैच
बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में टीम इंडिया अपने केंप की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। टीम इंडिया और पाकिस्तान में पांच मुकाबले खेले जाएंगे। बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में 16 टीमों को चार-चार ग्रुप में बांटा गया है। ऑस्ट्रेलिया,भारत,पाकिस्तान और श्रीलंका ग्रुप ए में है।