IPL 2021 के दूसरे फेज की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सूपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। इस फेज में कुल 31 मुकाबले होंगे। आइए जानते हैं इस खेल में हिस्सा लेने वाले ऐसे 3 धुरंदर गेंदबाजों के बारे में जो दूसरे लेग में सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं...
मुंबई इंडियंस के राहुल चाहर
मुंबई इंडियंस के राहुल चाहर का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है। पिछले साल यूएई में खेले गए 15 मैचों में उन्होंने 15 विकेट झटके थे। उन्होंने मुंबई की ओर से पहले सेशन के 7 मैचों में 11 विकेट चटकाएं है। उनका गेंदबाजी औसत (18.16) भी बेहद कमाल का रहा था। तो वहीं उन्होंने 7.21 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए थे। यानी कि दूसरे लेग में वो सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर सकते हैं।
युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र सिंह रॉयल चेलेंजर बैंगलुरू के खिलाड़ी हैं। पिछले साल उन्होंने 15 मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 25 विकेट झटके थे। इन मुकाबलों में उन्होंने 7.8 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की थी। IPL के पहले सत्र में उन्होंने सात मैच खेले हैं।
कगिसो रबाडा
कगिसो रबाडा दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से IPL में उतरे हैं। उन्होंने यहां पर कुल 17 मैच खेले थे। पिछले साल उन्होंने कुल 30 विकेट झटके थे। इस सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट था. कगिसो रबाडा के इस प्रदर्शन को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में वो सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर सकते हैं।