स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा की नजरें सीरीज में क्लीन पर होंगी। वहीं विराट कोहली के पास जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहेगा। अगर विराट इस मैच में 63 रन बना लेते हैं तो वे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। जयवर्धने को पीछे छोड़ देंगे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में बेंच स्ट्रेंथ आजमा सकते हैं क्योंकि भारत सीरीज पहले ही जीत चुका है।
Optional training done ✅
Ready for the series finale ????????#TeamIndia | #INDvSL | @mastercardindia pic.twitter.com/L4MuCcKp8A
— BCCI (@BCCI) January 14, 2023
क्लीन स्वीप पर कप्तान रोहित शर्मा की नजरें
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे वनडे को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेंगे। दोनों टीमों के बीच अब तक 19 वनडे सीरीज खेली गईं हैं। 14 बार भारत और श्रीलंका ने 2 बार वनडे सीरीज पर कब्जा किया है। 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं। 14 में से 3 बार भारत ने श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप की है। अगर आज तीसरा वनडे भारत जीत लेता है तो ये चौथी क्लीन स्वीप होगी।
मैच जीता तो भारत तोड़ेगा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका के बीच 164 मैच खेले गए हैं। भारत ने 95 और श्रीलंका ने 57 मैच जीते। एक मुकाबला टाई और 11 बेनतीजा रहे। टीम इंडिया किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी पर है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 95 वनडे जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 वनडे जीते हैं। अगर भारत तीसरा वनडे जीत लेता है तो वो ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को तोड़ देगा। भारत श्रीलंका के खिलाफ 96 वनडे जीतने का रिकॉर्ड बना लेगा।
विराट कोहली के पास जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास तीसरे वनडे में श्रीलंका के जयवर्धने को पीछे छोड़ने का मौका है। अगर विराट कोहली 63 रन बना लेते हैं तो वे वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। विराट अभी 6वें नंबर पर हैं। 63 रन बनाते ही वे जयवर्धने को पीछे छोड़ देंगे। जयवर्धने के नाम 448 वनडे में 12 हजार 650 रन हैं। वहीं विराट कोहली 267 वनडे में 12 हजार 588 रन बना चुके हैं।
ये खबर भी पढ़िए..
तीसरे वनडे में टीम में बदलाव कर सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा
तीसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा टीम में बदलाव कर सकते हैं। भारत वनडे सीरीज पहले ही जीत चुका है। इसलिए रोहित शर्मा के पास बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का मौका है। ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। वॉशिंगटन सुंदर को अक्षर पटेल की जगह मौका मिल सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल/सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11
दसुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो/पथुम निसंका, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलाल्गे/महीश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा और लाहिरू कुमारा।