भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे टाई, 19 गेंदों में 10 रन नहीं बना पाई टीम इंडिया; 1-1 से ड्रॉ रही सीरीज

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे टाई, 19 गेंदों में 10 रन नहीं बना पाई टीम इंडिया; 1-1 से ड्रॉ रही सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम के हाथों से तीसरे वनडे में जीत फिसल गई। टीम इंडिया 19 गेंदों में 10 रन नहीं बना पाई और मैच टाई हो गया। इस दौरान टीम ने 4 विकेट भी खोए। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने का मौका भी गंवा दिया। वनडे सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो गई। पहला वनडे बांग्लादेश और दूसरा भारत ने जीता था।




— BCCI Women (@BCCIWomen) July 22, 2023



बांग्लादेश ने दिया था 226 रन का टारगेट



मीरपुर में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। 50 ओवर में 4 विकेट खोकर बांग्लादेश ने 225 रन बनाए थे। 226 रनों के जवाब में भारतीय टीम 49.3 ओवर में 225 रन पर ढेर हो गई। आखिरी 19 गेंदों में सिर्फ 10 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम इंडिया बना नहीं सकी। भारतीय बैटर्स ने निराशाजनक प्रदर्शन किया।



हरलीन देओल प्लेयर ऑफ द मैच




— BCCI Women (@BCCIWomen) July 22, 2023



भारत के लिए हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 108 गेंदों में 77 रन की पारी खेली। हरलीन ने 9 चौके जड़े। वे प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। स्मृति मंधाना ने 85 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 59 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्ज ने नाबाद 33 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर 14 रन बनाकर आउट हो गईं। दीप्ति शर्मा 1 रन पर पैवेलियन लौटीं। स्नेह राणा और देविका वैद्य बिना खाता खोले आउट हो गईं।



ये खबर भी पढ़िए..



पाकिस्तान की आयशा नसीम ने क्रिकेट को कहा अलविदा, मार्च में खेला था विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप, वजह जानकर चौंक जाएंगे



बांग्लादेश की फरगाना हक ने जड़ा शतक



बांग्लादेश की ओपनर फरगाना हक ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 160 गेंदों में 107 रन बनाए। अपनी पारी में फरगाना ने 7 चौके लगाए। फरगाना हक को प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं। बांग्लादेश के लिए शमीमा सुल्ताना ने फिफ्टी लगाई। उन्होंने 78 गेंदों में 52 रन बनाए। कप्तान निगार सुल्ताना ने 36 गेंदों में 24 रन की पारी खेली। शोभना ने नाबाद 23 रन बनाए। भारत की ओर से स्नेह राणा ने 2 विकेट लिए। देविका वैद्य को 1 विकेट मिला।


india vs bangladesh India and Bangladesh odi series odi series draw Harmanpreet Kaur भारत और बांग्लादेश भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज वनडे सीरीज ड्रॉ हरमनप्रीत कौर