स्पोर्ट्स डेस्क. भारत टीम ने वेस्टइंडीज टीम को चौथे टी20 मुकाबले में आसानी से हरा दिया है। इस मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भीरतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ पांच टी20 क्रिकेट मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ गई है। टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य था। भारतीय टीम ने 17 ओवर में 179 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इंडिया के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया।
सलामी जोड़ी ने कैरेबियन टीम को नहीं दिया कोई मौका...
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 47 गेंदों पर 77 रन बनाकर पवैलियन लौटे। गिल ने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के जड़े। जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 51 गेंदों पर 84 रन बनाकर नाबाद रहे। यशस्वी ने अपनी पारी में 11 चौके औक 3 छक्का लगाया। इस तरह टीम इंडिया ने आसानी से मैच जीत लिया। वेस्टइंडीज के लिए एकमात्र विकेट के रूप में कामयाबी रोमरियो शेफर्ड को मिली। भारत के इस मैच को जीतने के बाद अब सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ गई है। सीरीज का पांचवां मैच निर्णायक मुकाबला होगा। पांचवें मैच को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी।
वेस्टइंडीज ने की पहले बल्लेबाजी
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए शिमरोन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर 61 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़े। इसके अलावा शाई होप ने 29 गेंदों पर 45 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। कुलदीप यादव को 2 विकेट की कामयाबी मिली। जबकि अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
ऐसे गिरा भारत का विकेट
टीम इंडिया का पहला विकेट शुभमन गिल (77 रन) के रूप में 16वें ओवर की तीसरी बॉल पर गिरा।
ऐसे चला वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी
1.वेस्टइंडीज का पहला विकेट काइल मेयर्स (17 रन) दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर गिरा।
2.ब्रैंडन किंग (18 रन) बना कर अर्शदीप का शिकार हुए।
3.निकोलस पूरन मात्र एक रन बना कर सातवें ओवर की पहली बॉल पर आउट हो गए ।
4.सातवें ओवर की 5वीं बॉल पर मात्र एक रन बना कर रोवमन पॉवेल आउट हो गए।
5.शाई होप ने 45 रनों की पारी खेली। 13वें ओवर की 5वीं बॉल पर वो भी आउट हो गए।
6.रोमारियो शेफर्ड (9 रन) के रूप में वेस्टइंडीज छठा झटका लगा।
7.जेसन होल्डर भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके। मात्र 3 रन बना कर पवेलियन लौट गए।
8.शिमरोन हेटमायर ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली। 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर वो अर्शदीप का शिकार हो गए।