DELHI. ओलंपिक मेडल(olympic medal) अपने नाम करने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी (Badminton Player) पीवी सिंधु (PV Sindhu) आज अपना 27वां ब्रर्थडे सेलिब्रेट(PV Sindhu Birthday) कर रहीं हैं। उनके इस खास दिन पर फैंस, सेलेबेस और साथी खिलाड़ी जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। सिंधु ने अभी तक कई बड़े अवार्ड हासिल किए हैं। उन्हें पद्मश्री,पद्म भूषण और अर्जुन अवॉर्ड(Padma Shri, Padma Bhushan and Arjuna Award) से नवाजा जा चुका है। सिंधु ने रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। बाद में टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके अलावा सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप(Sindhu World Championship) भी अपने नाम कर चुकी हैं।
A post shared by Sindhu Pv (@pvsindhu1)
यहां हुआ था जन्म
सिंधु का जन्म 5 जुलाई 1995 को हैदराबाद(Hyderabad) में हुआ था। उनके पिता का नाम पीवी रमना और मां का नाम पी विजया है। उनके माता-पिता राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल खिलाड़ी रहे हैं।
A post shared by Sindhu Pv (@pvsindhu1)
फिल्मों की है शौकीन
सिंधु को फिल्मों का बहुत शौक है। जब वे प्रेक्टिस के लिए जाती थी तब वे टाइम निकाल कर फिल्में देखने जाती थी। उन्हें साउथ इंडियन और बॉलीवुड दोनों तरफ की फिल्में देखना पसंद है। इसके अलावा सिंधु को महंगी कार का भी बहुत शौक है। इस वक्त उनके पास मर्सिडीज(mercedes car),ऑडी गाड़ियां है।
A post shared by Sindhu Pv (@pvsindhu1)
BWF World Championship में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला
सिंधु बीडब्ल्यू एफ वर्ल्ड चैंपिंयनशिप(BW F World Championship) में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी है। जानकारी के मुताबिक 2017 की फोर्ब्स लिस्ट में सिंधु कोहली के बाद सबसे अमीर खिलाड़ी थी।
A post shared by Sindhu Pv (@pvsindhu1)
पीवी सिंधु के रिकॉर्ड
- जनवरी 2020-भारत में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार- पद्म भूषण से नवाजा गया