Cricket: एबी डिविलियर्स ने सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, RCB के लिए कही ये बात

author-image
एडिट
New Update
Cricket: एबी डिविलियर्स ने सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, RCB के लिए कही ये बात

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स(AB De viliers) ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है। एबी इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके थे लेकिन अब वह आईपीएल जैसी लीगों में भी हिस्सा नहीं लेंगे। डिविलियर्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की।

'अब मेरे अंदर पहले जैसा क्रिकेट नहीं बचा'

सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा -यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, लेकिन मैंने सभी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैंने अपने बैकयार्ड में बड़े भाइयों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया तब से ही मैंने पूरे आनंद और बेलगाम उत्साह के साथ इस खेल को खेला है। अब 37 साल की उम्र में पहले जैसी फुर्ती नहीं रही इस कारण मैदान छोड़ रहा हूं।

RCB को कहा थैंक्यू

डिविलियर्स ने आगे कहा -क्रिकेट मेरे प्रति काफी दयालु रहा है। मैं अपने हर साथी खिलाड़ी, हर विपक्षी, हर कोच, हर फिजियो और हर स्टॉफ मेंबर को धन्यवाद कहना चाहूंगा। दक्षिण अफ्रीका, भारत या फिर जहां भी मैंने खेला है वहां मिले प्यार को लेकर भी मैं अभिभूत हूं।

Ab De Villiers Retirement announcement all format of Cricket