अफगान खिलाड़ियों का छलका दर्द: राष्ट्रगान सुन भावुक हुए खिलाड़ी, मैदान में झलके आंसू

author-image
एडिट
New Update
अफगान खिलाड़ियों का छलका दर्द: राष्ट्रगान सुन भावुक हुए खिलाड़ी, मैदान में झलके आंसू

दुबई (dubai) में हो रहे टी-20 विश्वकप (wourld cup) के दौरान अफगानिस्तान (afghanistan) क्रिकेट टीम (cricket team) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड (Scotland) को 130 रनों से मात दी। शारजाह के मैदान में जब अफगानिस्तान का झंडा फहराया गया और राष्ट्रगान गाया गया। तब अफगान टीम भावुक हो गई और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। अफगान टीम के आंखों में यह आंसू आना स्वाभाविक था। दरअसल, जिस झंडे तले अफगान टीम एकजुट थी, वह अब उनका नहीं रहा।

खिलाड़ियों के राष्ट्रप्रेम की सराहना

अफगानिस्तान पर इस समय तालिबान (Taliban) का कब्जा है। तालिबानियों ने वहां महिला क्रिकेट (women's cricket) पर भी रोक लगा दी है। साथ ही तालिबानी झंडा (Taliban flag) तय कर उसका कड़ाई से सम्मान करने को कहा है। ऐसे में क्रिकेट खिलाड़ियों ने जो राष्ट्रप्रेम दिखाया है, उसकी सराहना हर जगह हो रही है।

Afghanistan The Sootr Taliban T20 Worldcup afghanistan cricket team अफगान टीम भावुक अफगानिस्तान खिलाड़ी afganistan cricket team cry afganistan team match