New Update
/sootr/media/post_banners/e5299fe210caf9aff7f81ce911bbb0dd9121061eb8cb78b4359f6aeb862964ed.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
दुबई (dubai) में हो रहे टी-20 विश्वकप (wourld cup) के दौरान अफगानिस्तान (afghanistan) क्रिकेट टीम (cricket team) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड (Scotland) को 130 रनों से मात दी। शारजाह के मैदान में जब अफगानिस्तान का झंडा फहराया गया और राष्ट्रगान गाया गया। तब अफगान टीम भावुक हो गई और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। अफगान टीम के आंखों में यह आंसू आना स्वाभाविक था। दरअसल, जिस झंडे तले अफगान टीम एकजुट थी, वह अब उनका नहीं रहा।
अफगानिस्तान पर इस समय तालिबान (Taliban) का कब्जा है। तालिबानियों ने वहां महिला क्रिकेट (women's cricket) पर भी रोक लगा दी है। साथ ही तालिबानी झंडा (Taliban flag) तय कर उसका कड़ाई से सम्मान करने को कहा है। ऐसे में क्रिकेट खिलाड़ियों ने जो राष्ट्रप्रेम दिखाया है, उसकी सराहना हर जगह हो रही है।
Who can hold tears! Incredibly painful to watch.
Good luck lads @AfghanAtalan1 #AFGvsSCO #ICCT20WorldCup2021 @MohammadNabi007 @rashidkhan_19 pic.twitter.com/W9dhPnDV40
— Khalid Payenda (@KhalidPayenda) October 25, 2021