वर्ल्डकप: अफ्रीका ने लंका को 4 विकेट से हराया, मिलर के 'किलर' में हसरंगा की हैट्रिक बेकार

author-image
एडिट
New Update
वर्ल्डकप: अफ्रीका ने लंका को 4 विकेट से हराया, मिलर के 'किलर' में हसरंगा की हैट्रिक बेकार

T20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World cup) में साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है। उसने 30 अक्टूबर को शारजाह में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka Vs South Africa) को 4 विकेट से हरा दिया। ये टूर्नामेंट में अब तक खेले 3 मैचों में श्रीलंका की दूसरी हार है। वहीं साउथ अफ्रीका की इतने ही मैचों में दूसरी जीत है। पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को 142 रन का टारगेट दिया था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका ने 1 गेंद पहले जीत हासिल कर ली। मैच में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga Hat-tric) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए और हैट्रिक लेने में सफल रहे। लेकिन डेविड मिलर (David Miller) की पारी के कारण हसरंगा की हैट्रिक पर पानी फिर गया।

श्रीलंका की खराब शुरुआत

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। श्रीलंका को पहला झटका चौथे ओवर में 20 के स्कोर पर लगा और कुसल परेरा 7 रन बनाकर आउट हो गए। पैथुम निसांका ने चरिथ असलंका (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े, लेकिन नौवें ओवर में 61 के स्कोर पर असलंका, 10वें ओवर में 62 के स्कोर पर भानुका राजापक्सा, 12वें ओवर में 77 के स्कोर पर अविष्का फर्नांडो (3) और 14वें ओवर में 91 के स्कोर पर वानिन्दु हसरंगा (4) के आउट होने से श्रीलंका को लगातार झटके लगे। 

निसांका ने 46 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 16 ओवर में टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचाया। 17वें ओवर में 110 के स्कोर पर दसुन शनाका (11) और 19वें ओवर में 131 के स्कोर पर चमिका करुणारत्ने (5) आउट हुए। निसांका ने 58 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन 19वें ओवर में 131 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। आखिरी ओवर में दुश्मांथा चमीरा (3) और लाहिरू कुमारा (0) आउट हुए। महीश थिकशाना 7 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को 140 के पार पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी और ड्वेन प्रिटोरियस ने तीन-तीन और एनरिक नॉर्टजे ने दो विकेट लिए।

मिलर और रबाडा ने छीन लिया मैच

टारेगट का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और चौथे ओवर में 24 और 26 के स्कोर पर रीजा हेंड्रिक्स (11) और क्विंटन डी कॉक (12) आउट हुए। आठवें ओवर में 49 के स्कोर पर रसी वैन डर डुसेन भी 16 बनाकर रन आउट हुए। टेम्बा बवुमा ने एडेन मार्करम (19) के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रन जोड़े, लेकिन 15वें ओवर में 96 के स्कोर पर मार्करम के आउट होने से दक्षिण अफ्रीका का बड़ा झटका लगा। 

16वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 100 का आंकड़ा पार किया। 18वें ओवर में 112 के स्कोर पर टेम्बा बवुमा 46 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए और अगली ही गेंद पर ड्वेन प्रिटोरियस को आउट करके हसरंगा ने हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड बनाया। हालांकि, डेविड मिलर ने 13 गेंदों में 23 रनों की धुआंधार पारी खेली और कगिसो रबाडा (7 गेंद 13*) के साथ मिलकर टीम को एक गेंद शेष रहते जीत दिला दी। श्रीलंका की तरफ से हसरंगा ने तीन और चमीरा ने दो विकेट लिए।

T20 World Cup The Sootr श्रीलंका David Miller डेविड मिलर Sri Lanka Vs South Africa Wanindu Hasaranga Hat-tric श्रीलंका Vs साउथ अफ्रीका T20 वर्ल्ड कप 2021