23 साल बाद टीम इंडिया ने अंग्रेजों से हासिल की जीत, कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने खेली तूफानी पारी 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
23 साल बाद टीम इंडिया ने अंग्रेजों से हासिल की जीत, कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने खेली तूफानी पारी 

DELHI. भारतीय महिला टीम ने नया इतिहास रचा है। 23 साल बाद भारत ने इंग्लैंड में सीरीज जीती है। भारतीय महिलाओं ने अंग्रेजों को 88 रन से हराया। वहीं टीम इंडिया से कप्तान हरमनप्रीत ने 143 रन की धमाकेदार पारी खेली है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम का ये मैच कैंटबरी में खेला गया। टीम इंडिया ने अंग्रेजो के खिलाफ दूसरे मैच में 88 रनों से जीत हासिल की है। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त बना ली है। 



23 साल बाद वनडे सीरीज में मिली जीत 



इस जीत से पहले इंडिया को 1999 में अंजुम चोपड़ा की कप्तानी में 2-1 से जीत मिली थी। इस बार ये जीत हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में मिली है। सबसे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम मैदान पर बेटिंग करने उतरी। टीम ने  50 ओवर में 5 विकेट खोकर 333 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड टीम 44.2 ओवर में 245 रन पर ही सिमट गई। इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय महिला टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। 21 सितंबर को खेले गए दूसरे मैच में इंग्लैंड को इंडिया ने 88 रनों के बड़े अंतर से हराया। 



match



हरमनप्रीत का शानदार प्रदर्शन



हरमनप्रीत ने इस मुकाबले में अपने खेल की चमक बिखेरी। उन्होंने 111 बॉल पर 143 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 18 चौके जमाए। हरमन का स्ट्राइक रेट 128.83 रहा। वहीं हरलीन देओल ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 58 रनों की पारी खेली। आखिरी 72 बॉल का सामना किया। आखिरी 24 बॉल में टीम इंडिया ने 71 रन जोड़े। 




 


23 साल बाद टीम इंडिया ने अंग्रेजों को हराया Indian women team created history भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास after 23 years Team India defeated the British
Advertisment