6 महीने बाद Sunil Chhetri ने की टीम में वापसी, दोहा में होगा मुकाबला

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
6 महीने बाद Sunil Chhetri ने की टीम में वापसी, दोहा में होगा मुकाबला

New Delhi. फुटबॉलर (Footballer) सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने भारतीय टीम (Indian team) में वापसी कर रहे हैं। बता दें वे 6 महीने बाद फुटबॉल टीम में वापसी कर रहे हैं। भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला उन्होंने अक्टूबर में सैफ चैम्पियनशिप फाइनल (SAIF Championship Final) में खेला था। वे 28 मई को दोहा में जोर्डन के खिलाफ इंटरनेशनल फ्रैंडली मुकाबले में खेलेंगे। 



25 मई को दोहा के लिए होगी रवाना 



भारतीय टीम के कोच इगोर स्टिमैक (Igor stimac) ने कोलकाता (Kolkata) में चल रहे ट्रेनिंग कैंप (training camp) में 25 सदस्यीय टीम का अनाउंनसमेंट किया है। मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। भारतीय टीम 25 मई को दोहा के लिए रवाना होगी। दोहा में टीम की प्रैक्टिस जारी रखेगी। 



sunil



इससे पहले अक्टूबर में खेला था मैच



सुनील छेत्री ने इससे पहले अक्टूबर में मैच खेला था। उस समय भारत (India) ने सैफ चैम्पियनशिप फाइनल में नेपाल को 3-0 से हराया था। इसके बाद वे चोटों की वजह से बाहर हो गए।  



इशान पंडित (Ishan Pandit) ने भी फॉरवर्ड लाइन में वापसी की है। इन दोनों ने वीपी सुधीन (VP Sudheen) और रहीम अली (Rahim Ali) की जगह ली है। ISL फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद फाइनल में अपनी जगह बनाई। उन्होंने प्रभसुखन सिंह (Prabhsukhan Singh) को रिप्लेस किया है।



भारतीय टीम




  • गोलकीपर- लक्ष्मीकांत कट्‌टीमान, गुरप्रीत सिंह सिधु और अमरिंदर सिंह


  • डिफेंडर्स- राहुल ढेके, शुभाशीष बोस, आकाश मिश्रा, रोशन सिंह, अनवर अली, संदेश जिंगन, प्रीतम कोटल और हरमन जोत सिंह खाबरा

  • मिडफील्डर्स - जैक्शन सिंह, रितित्क दास, ग्लेन मार्टिंस, ब्रेंडन फर्नांडिस,  प्रदांत सिंह, यासिर मोहम्मद, अनिरुद्ध थापा, लिस्टेन कोलाको साहल अब्दुल, सुरेश और आशिक कुरुनियन

  • फारवर्ड्स- इशान पंडित, मानवीर सिंह और सुनील छेत्री




  • Rahim Ali VP Sudheen SAIF Championship Final भारतीय टीम फुटबॉलर new delhi footballer Sunil Chhetri कोलकाता Kolkata Sports रहीम अली वीपी सुधीन सैफ चैम्पियनशिप फाइनल Indian team सुनील छेत्री