दुबई में प्रैक्टिस के बाद मस्ती के मूड में नजर आए Rohit Sharma, स्केटिंग स्कूटर में मैदान के बाहर लगाया चक्कर 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
दुबई में प्रैक्टिस के बाद मस्ती के मूड में नजर आए Rohit Sharma, स्केटिंग स्कूटर में मैदान के बाहर लगाया चक्कर 

DUBAI.एशिया कप (Asia Cup) 2022 की शुरुआत कल यानी 27 अगस्त से हो रही है। टीम इंडिया 28 अगस्त को पहला मैच पाकिस्तान के साथ दुबई में खेलेगा। टीम इंडिया इस मैच के लिए लगातार प्रैक्टिस कर रही है। प्लेयर्स ये प्रैक्टिस दुबई में आईसीसी के क्रिकेट एकेडमी में कर रहे हैं। प्रैक्टिस के दौरान प्लेयर्स जमकर पसीना बहा रहे है। इसी बीच टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा मस्ती के मूड में नजर आए। प्रैक्टिस के बाद रोहित बच्चों की तरह झूमते दिखे। 




— BCCI (@BCCI) August 25, 2022



'स्केटिंग स्कूटर' चलाते दिखे रोहित



भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर रोहित का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में रोहित का बच्चों वाला रूप देखने को मिला। राहित एक खास किस्म का स्कूटर चलाते हुए नजर आए। वीडियो शेयर करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कैप्शन में लिखा-प्रैक्टिस के बाद रोहित शर्मा अपनी स्टाइल में झूमते नजर आए। रोहित को ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें ये पहली बार नहीं है जब रोहित मस्ती करते दिखे हो। इससे पहले भी रोहित की कई वीडियो सामने आ चुकी है, जिसमें वो मस्ती करते दिखे है। रोहित कही पर भी मस्ती करने का मौका नहीं छोड़ते है। 




— BCCI (@BCCI) August 25, 2022



रोहित की वीडियो पर फैंस के रिएक्शन 



रोहित का स्केटिंग स्कूटर वाला वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। फैंस उनके इस वीडियो को खूब लाइक और कमेंट कर रहे है। इसके साथ कुछ यूजर्स उनके मजे भी ले रहे है। एक यूजर ने लिखा- मस्ती के मूड में खिलाड़ी। दूसरे यूजर ने लिखा- सर फिर से चोटिल मत हो जाना। तीसरे यूजर ने लिखा-रोहित आप संन्यास कब ले रहे हो। वहीं कुछ यूजर्स उनके इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में दिल के इमोजी डाल रहे है। 




— BCCI (@BCCI) August 25, 2022



 

 



राहित ने एशिया कप में खेले है इतने मैच



दुबई में क्रिकेट का एशिया कप शुरू होने वाला है। 28 अगस्त को होने वाले भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। रोहित का एशिया कप में अब तक जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 27 मैच खेले हैं। इसमें 42.04 की औसत और 90 की स्ट्राइक रेट से 883 रन बनाए हैं। रोहित पर इस एशिया कप की बड़ी जिम्मेदारी होगी,क्योंकि विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे है। वो लगातार बड़ा स्कोर बनाने के लिए जूझते दिखाई दे रहे हैं। 


Asia Cup match Rohit Sharma drives skating scooter Team India players practice Team India relax mood in Dubai रोहित शर्मा ने चलाया स्केटिंग स्कूटर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शेयर किया वीडियो टीम इंडिया के खिलाड़ियों की प्रैक्टिस एशिया कप मैच में दुबई में होगा एशिया कप में टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के साथ एशिया कप मैच Board of Control for Cricket in India shared video Asia Cup match will be held in Dubai Team India's first match in Asia Cup with Pakistan