टेनिस के बाद स्क्वॉश मेंस टीम को भी जीता गोल्ड, हॉकी में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 टेनिस के बाद स्क्वॉश मेंस टीम को भी जीता गोल्ड, हॉकी में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत

स्पोर्ट्स डेस्क. 19वें एशियन गेम्स के 7वें दिन हॉकी में भारत ने पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने पाकिस्तान को पूल-ए के लीग मैच में 10-2 से से रौंद दिया। मैच में भारतीय कप्तान कप्तान हरमनप्रीत ने किए 4 गोल दागे। भारत ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ 10 गोल ठोके हैं। वहीं शनिवार, 30 सितंबर को भारत ने दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज समेत कुल 5 मेडल जीते। इसके साथ ही भारत के खाते में अब 10 गोल्ड आ चुके हैं। यहां बता दें खेलों के 6वें दिन भारत ने दो गोल्ड समेत 8 मेडल जीते थे।

7वें दिन भारत 10 गोल्ड, 14 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज जीतकर मेडल टैली में चौथे नंबर पर काबिज है। एथलेटिक्स की 10 हजार मीटर रेस में भारतीय धावक कार्तिक कुमार (28:25:38 मिनट) ने सिल्वर और गुलवीर सिंह (28:17.21 मिनट) ब्रॉन्ज जीता। गोल्ड बेहरीन के बिरहनु बलेव (28:13.62 मिनट) ने जीता।

Athleties.jpg10 हजार मीटर रेस में भारत के कार्तिक कुमार ने सिल्वर और गुलवीर सिंह ब्रॉन्ज मेडल जीता।

टेबल टेनिस विमेंस डबल्स में भारत जीता

भारत की अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था ने चीन की वर्ल्ड रैकिंग में नंबर-2 टीम को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। इसी के साथ भारतीय जोड़ी का मेडल भी पक्का हो गया है। इससे पहले, मेंस डबल्स में मानुष शाह और मानव ठक्कर की भारतीय जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। मानुष और मानव की जोड़ी को वूजिन जांग और जोंगहून लिम की कोरिया जोड़ी के खिलाफ 3-2 से हार मिली।

स्क्वॉश और टेनिस मेंस में भारत को गोल्ड

 स्क्वॉश में भारतीय मेंस टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर गोल्ड जीता। गोल्ड मेडल इवेंट के पहले मैच में पाकिस्तान के नासिर इकबाल ने महेश मंगाओंकर को 3-0 से हराया। दूसरा मैच भारत के नाम रहा। सौरव घोषाल ने असीम मुहम्मद को 3-0 और तीसरे मैच में अभय सिंह ने नूर जमान 3-2 से हराया। इस तरह भारत ने फाइनल मुकाबला 2-1 से जीता।

इससे पहले रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने चीनी ताइपे के एन-शुओ लियांग और त्सुंग-हाओ हुआंग के खिलाफ तीसरा सेट टाई-ब्रेकर जीतने के साथ टेनिस मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल जीता। भारतीय जोड़ी ने फाइनल में चीनी ताइपे जोड़ी को 2-6, 6-3, (10) - (4) से हराया।

 एशियन गेम्स: मेडल टैली

पोजिशन 

देश 

गोल्ड

सिल्वर

ब्रॉन्ज

कुल

1 चीन 108 66 33 207
2 जापान 28 37 38 103
3  साउथ कोरिया 27 28 53 108
4  भारत 10 14 14 38
5

उज्बेकिस्तान

10 11 15 36
6

 थाईलैंड

 8 3 14 25



शूटर्स मिक्स्ड टीम ने जीता सिल्वर मेडल

शूटिंग में सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। शूटिंग गोल्ड के हुए मुकाबले में सरबजोत और दिव्या को चीन की जोड़ी झांग बोवेन और जियांग रैनक्सिन से 16-14 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा।

बॉक्सिंग में चार मेडल पक्का

भारत का चौथा मेडल पक्का, लवलीना, प्रीति और नरेंद्र सेमीफाइनल में पहुंची। बॉक्सिंग के 75 किलो कैटेगरी में लवलीना बोरगोहेन भी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। लवलीना ने क्वार्टर फाइनल में कोरिया की सुयेन सेओंग को 5-0 से हराया। इसी के साथ उन्होंने मेडल पक्का कर लिया।

बॉक्सिंग के 54 किलो कैटेगरी में प्रीति पवार सेमीफाइनल में पहुंच गईं। प्रीति ने क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान की जैना शेकरबेकोवा को 4-1 से हराकर मेडल पक्का कर लिया। इसी के साथ उन्होंने पेरिस ओलंपिक कोटा भी हासिल किया। मेंस के 92+ किलो कैटेगरी में नरेंद्र ने भारत के लिए चौथा मेडल पक्का किया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में ईरान के रमजानपुरडेलावर इमान को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। बॉक्सर सचिन क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। उन्हें राउंड ऑफ-16 में कुवैत के मुक्केबाज टर्की बुथैला के खिलाफ वॉकओवर मिला।

भारत के शूटिंग में हुए 19 मेडल

हांगझोउ एशियाड में अब भारत ने अब तक 19 मेडल जीते हैं। जिनमें 6 गोल्ड, 8 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज शामिल हैं। यह गेम्स के 72 साल के इतिहास में शूटिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। निशानेबाजों ने 2006 एशियाड का रिकॉर्ड तोड़ा है। तब दोहा गेम्स में शूटिंग में 3 गोल्ड, 5 सिल्वर, 6 ब्रॉन्ज सहित कुल 14 मेडल जीते थे।

Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ 19th Asian Games 19वें एशियन गेम्स India won 3 medals including 2 gold on the 7th day India won gold in tennis and squash भारत ने 7वें दिन जीते 2 गोल्ड समेत 3 मेडल टेनिस और स्क्वॉश में भारत ने गोल्ड जीता