एडन मार्करम ने लगातार 2 छक्के जड़कर हैदराबाद को दिलाई जीत, हारा KKR

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
एडन मार्करम ने लगातार 2 छक्के जड़कर हैदराबाद को दिलाई जीत, हारा KKR

Bhopal. आईपीएल 2022 का 25वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद ने कोलकाता को सात विकेट से हरा दिया है। केन विलियमसन की अगुआई वाली एसआरएच की यह सीजन की लगातार तीसरी जीत है। वह अब अंक तालिका में दिल्ली से ऊपर सातवें स्थान पर पहुंच गई है। हैदराबाद ने कोलकाता के 176 रन के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर और 13 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया। हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 71 बनाए तो वहीं एडेन मार्करम 68 रन बनाकर नाबाद रहे। 





तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की मजबूत साझेदारी की





कोलकाता के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हैदराबाद ने दूसरे ही ओवर में अभिषेक शर्मा का विकेट गंवा दिया। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए। अभिषेक (3) और विलियमसन (17) रन बनाकर आउट हुए। सनराइजर्स एक समय 39 के स्कोर पर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही थी। लेकिन राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की मजबूत साझेदारी की। इस दौरान राहुल त्रिपाठी ने 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। राहुल हालांकि 15वें ओवर में रसेल की गेंद पर वेंकटेश को कैच दे बैठे और 37 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुए। 





तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की मजबूत साझेदारी की





राहुल के आउट होने के बाद मार्करम ने पारी को संभाला और आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ रन बनाए। वह 36 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहे और चौथे विकेट के लिए निकोलस पूरन के साथ मिलकर 43 रनों की साझेदारी की। मार्करम ने 18वें ओवर में पैट कमिंस की लगातार तीन गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाकर मैच खत्म किया। 





कप्तान ने नितीश के साथ पारी को संभाला





इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए। केकेआर की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और उसने 25 के स्कोर पर अपनी सलामी जोड़ी के विकेट गंवा दिए। आरोन फिंच (6) और वेंकटेश अय्यर (7) रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए सुनील नरेन ने पहली गेंद पर छक्का लगाया लेकिन अगली ही गेंद पर वह भी पवेलियन लौट गए। वेंकटेश और नरेन दोनों को नटराजन ने तीन गेंदों के अंदर आउट किया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने इसके बाद नितीश राणा के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की। लेकिन श्रेयस बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 25 गेंदों में 28 रन बनाकर उमरान मलिक की यॉर्कर गेंद पर बोल्ड हो गए। शेल्डन जैक्सन भी सात रन बनाकर आउट हुए। एक छोर पर केकेआर के विकेट गिरते रहे और दूसरी तरफ नितीश राणा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। राणा 18वें ओवर में 36 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए। 





रसेल की आई आंधी





राणा के आउट होने के बाद आंद्रे रसेल ने आखिरी के ओवरों में ताबतोड़ रन बनाए और 25 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे। रसेल ने आखिरी तीन गेंदों में 16 रन बनाए और टीम के स्कोर को 175 तक पहुंचाया। कोलकाता की तरफ से नितीश राणा ने 36 गेंदों में सर्वाधिक 54 रन बनाए तो वहीं आंद्रे रसेल 25 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद की तरफ से नटराजन ने सबसे अधिक तीन और उमरान मलिक ने दो विकेट झटके। 



 



Sunrisers Hyderabad सनराइजर्स हैदराबाद kolkata knight riders कोलकाता नाइट राइडर्स Rahul Tripathi राहुल त्रिपाठी kane williamson केन विलियमसन Abhishek Sharma अभिषेक शर्मा Brabourne Stadium Aiden Markram ब्रेबोर्न स्टेडियम एडेन मार्करम