IPL नीलामी में स्टारकिड्स के जलवे! ड्रग्स केस के बाद पहली बार दिखे आर्यन खान

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
IPL नीलामी में स्टारकिड्स के जलवे! ड्रग्स केस के बाद पहली बार दिखे आर्यन खान

बेंगलुरु. यहां 12 फरवरी को हुई आईपीएल 2022 की नीलामी में स्टारकिड्स का भी जलवा रहा। ड्रग्स केस से चर्चा में आए शाहरुख खान के बेटे आर्यन मामले के बाद पहली बार पब्लिकली दिखाई दिए। ऑक्शन में शाहरुख की दोस्त और KKR फ्रैंचाइजी की पार्टनर जूही चावला की बेटी जाह्नवी भी आर्यन के साथ मौजूद दिखीं। आर्यन की बहन सुहाना भी नीलामी में मौजूद थीं। आर्यन-जाह्नवी दोनों की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।



आर्यन के दिखने से फैंस खुश: आईपीएल नीलामी में आर्यन के शामिल होने पर एक यूजर ने लिखा, ‘इतने लंबे समय बाद आर्यन को देखकर अच्छा लगा। आर्यन एक मुश्क‍िल पर‍िस्थ‍ित‍ि से बाहर निकले और उनका पर‍िवार भी, अब वे वापस स्क्रीन पर दिखाई दिए हैं। उनके एडोरेबल लुक्स के लिए तैयार हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘शेर का बच्चा वापस आ गया।’ तीसरे ने लिखा, ‘वो वापस आ गया है, राजकुमार आर्यन मैं हमेशा आपके साथ हूं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मैं बेहद खुश हूं yayyyy।’



KKR के ये पार्टनर्स: शाहरुख खान, गौरी खान (रेड चिलीज एंटरटेनमेंट), जूही चावला और उनके पति जय (मेहता ग्रुप) कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के मालिक हैं। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रा.लि. 55% और मेहता ग्रुप 45% का पार्टनर है।


नीलामी शाहरुख खान आर्यन खान Auction aryan khan juhi chawla जूही चावला जाह्नवी मेहता सुहाना खान Jhanvi Mehta Suhana Khan Shahrukh Khan केकेआर आईपीएल 2022 kkr IPL 2022