ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में इंग्लैंड को 4-0 से एशेज़ में मात दे दी। जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जमकर पार्टी की। आलम ये था कि रातभर होटल की छत पर बीयर पार्टी के दौरान इतना शोरशराबा हुआ कि लोगों ने इसकी शिकायत कर दी। फिर पुलिस वहां पहुंची और खिलाड़ियों को जबरदस्ती उनके कमरों में भेजा गया।
पुलिस ने उतारी खुमारी: रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार(17 जनवरी) सुबह तक चली इस बीयर पार्टी में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट और दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी शामिल थे। सभी खिलाड़ी टेस्ट जर्सी में नजर आ रहे थे।
— 9News Australia (@9NewsAUS) January 18, 2022
ख्वाजा के लिए रोक दिया कमिंस ने सेलिब्रेशन: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के लिए एशेज 2021-22 कभी ना भूलने वाला साबित हुआ। जब जीत का सेलिब्रेशन के लिए ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ शैंपेन बोतल खोली, तब ख्वाजा पोडियम से नीचे कूद गए। इसके बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने सेलिब्रेशन रोक दिया और ख्वाजा को वापस बुलाया। कमिंस ने जो किया उसके बाद क्रिकेट जगत में उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
— Fux League (@buttsey888) January 16, 2022