DUBAI.एशिया कप (Asia Cup 2022) का आयोजन आज यानी 27 अगस्त से शुरू हो रहा है। सभी टीमें मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। पहला मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका (Afghanistan and Sri Lanka)के बीच दुबई क्रिकेट स्टेडियम ( Dubai Cricket Stadium) में खेला जाएगा। वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच ये मैच 28 अगस्त को होने वाला है। इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक टक्कर होनी है। इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान अब तक कुल 14 मैच खेल चुके हैं। इसमें भारत ने 8 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि पाकिस्तान में 5 मैचो में जीत दर्ज की। एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला। एशिया कप 2022 का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा।
यूएई है एशिया कप 2022 के होस्ट
एशिया कप का आयोजन UAE में किया जा रहा है। लेकिन इसका होस्ट UAE नहीं है। एशिया कप 2022 का होस्ट श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड है। बता दें पहले इसका आयोजन श्रीलंका में ही होना था,लेकिन श्रीलंका के राजनीतिक और आर्थिक स्थिति को देखते हुए इसे वहां से हटा दिया गया। अब ये आयोजन UAE में होगा।
एशिया कप 2022 में 6 टीमें लेंगी हिस्सा
एशिया कप 2022 में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पूरे टूर्नामेंट में 13 मैच खेले जाएंगे।
- ग्रुप 1- भारत,पाकिस्तान और हांगकांग
यहां देखे एशिया कप 2022 मैच
एशिया कप 2022 के सभी मैचों का सीधा ब्राडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर किया जाएगा। दर्शक इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकेंगे।
एशिया कप के लिए टीमें
- टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कैप्टन), केएल राहुल (वाइस कैप्टन), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
- टीम पाकिस्तान- बाबर आजम (कैप्टन),हैदर अली, शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, मोहम्मद वसीम जूनियर,उस्मान कादिर, हारिस रऊफ,खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज,मोहम्मद रिजवान,नसीम शाह,शाहनवाज दहानी,मोहम्मद हसनैन,इफ्तिखार अहमद,।
- टीम बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (कैप्टन),अनामुल हक,तस्कीन अहमद,मुशफिकुर रहीम,मोहम्मद नईम,अफिफ हुसैन,महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज,महेदी हसन,मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान,नसुम अहमद,सब्बीर रहमान,एबादोट हुसैन,परवेज हुसैन एमोन और मोसादेक हुसैन।