UAE में आज से एशिया कप 2022 का आगाज, 6 देशों की टीमें लेंगी हिस्सा, कल महामुकाबला, 11 सितंबर को फाइनल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
UAE में आज से एशिया कप 2022 का आगाज, 6 देशों की टीमें लेंगी हिस्सा, कल महामुकाबला, 11 सितंबर को फाइनल

DUBAI.एशिया कप (Asia Cup 2022) का आयोजन आज यानी 27 अगस्त से शुरू हो रहा है। सभी टीमें मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। पहला मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका (Afghanistan and Sri Lanka)के बीच दुबई क्रिकेट स्टेडियम ( Dubai Cricket Stadium) में खेला जाएगा। वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच ये मैच 28 अगस्त को होने वाला है। इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक टक्कर होनी है। इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान अब तक कुल 14 मैच खेल चुके हैं। इसमें भारत ने 8 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि पाकिस्तान में 5 मैचो में जीत दर्ज की। एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला। एशिया कप 2022 का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा। 



यूएई है एशिया कप 2022 के होस्ट



एशिया कप का आयोजन UAE में किया जा रहा है। लेकिन इसका होस्ट UAE नहीं है। एशिया कप 2022 का होस्ट श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड है। बता दें पहले इसका आयोजन श्रीलंका में ही होना था,लेकिन श्रीलंका के राजनीतिक और आर्थिक स्थिति को देखते हुए इसे वहां से हटा दिया गया। अब ये आयोजन UAE में होगा। 



asia cup



एशिया कप 2022 में 6 टीमें लेंगी हिस्सा 



एशिया कप 2022 में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पूरे टूर्नामेंट में 13 मैच खेले जाएंगे।




  • ग्रुप 1- भारत,पाकिस्तान और हांगकांग


  • ग्रुप 2- श्रीलंका,बांग्लादेश और अफगानिस्तान



  • यहां देखे एशिया कप 2022 मैच



    एशिया कप 2022 के सभी मैचों का सीधा ब्राडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर किया जाएगा। दर्शक इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकेंगे। 



    एशिया कप के लिए टीमें




    • टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कैप्टन), केएल राहुल (वाइस कैप्टन), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।




    asia cup team india




    • टीम पाकिस्तान- बाबर आजम (कैप्टन),हैदर अली, शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, मोहम्मद वसीम जूनियर,उस्मान कादिर, हारिस रऊफ,खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज,मोहम्मद रिजवान,नसीम शाह,शाहनवाज दहानी,मोहम्मद हसनैन,इफ्तिखार अहमद,।


  • टीम अफगानिस्तान- मोहम्मद नबी (कैप्टन), नजीबुल्लाह जादरान, , अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक,नजीबुल्लाह जादरान, फजलहक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान,समीउल्लाह शिनवारी, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नूर उल अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, हशमतुल्ला शाहिदी,और अफसर जजई।

  • टीम हांगकांग- निजाकत खान (कैप्टन),किनचित शाह, जीशान अली, हारून अरशद,यासिम मुर्तजा बाबर हयात,स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), आफताब हुसैन,एजाज खान,गजनफर मोहम्मद, एहसान खान,धनंजय राव,वाजिद शाह,अतीक इकबाल,अहान त्रिवेदी,मोहम्मद वहीद और आयुष शुक्ला।

  • टीम श्रीलंका - दसुन शनाका (कैप्टन),पथुम निसंका, कुसल मेंडिस,भानुका राजपक्षे,आशेन बंडारा,वनिन्दु हसरंगा,महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे,दनुष्का गुणथिलका, प्रवीण जयविक्रमा,चरित असलंका, दिलशान पथिराना,नुवानीडु फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा,नुवान तुषारा, दिनेश चांदीमल और चमिका करुणारत्ने। 



  • टीम श्रीलंका




    • टीम बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (कैप्टन),अनामुल हक,तस्कीन अहमद,मुशफिकुर रहीम,मोहम्मद नईम,अफिफ हुसैन,महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज,महेदी हसन,मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान,नसुम अहमद,सब्बीर रहमान,एबादोट हुसैन,परवेज हुसैन एमोन और मोसादेक हुसैन।





     


    Asia Cup 2022 एशिया कप 2022 एशिया कप का मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा एशिया कप का आयोजन UAE में Asia Cup starts from August 27 Asia Cup first match between Afghanistan and Sri Lanka Asia Cup match will be played at Dubai Cricket Stadium Asia Cup will be organized in UAE 6 teams will participate in Asia Cup 2022 एशिया कप 27 अगस्त से शुरु एशिया कप का पहला मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 में  6 टीमें लेंगी हिस्सा