एशिया कप में हॉन्गकॉन्ग के भारतवंशी प्लेयर ने स्टेडियम में गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया और रिंग पहना दी, VIDEO वायरल

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
एशिया कप में हॉन्गकॉन्ग के भारतवंशी प्लेयर ने स्टेडियम में गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया और रिंग पहना दी, VIDEO वायरल

DUBAI. यहां खेले जा रहे एशिया कप के मुकाबले में भारत ने हॉन्गकॉन्ग को 40 रन से हरा दिया। लेकिन हॉन्गकॉन्ग के एक खिलाड़ी ने मैच हारने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड ही नहीं, लोगों का भी दिल जीत लिया। हॉन्गकॉन्ग के भारतीय मूल के खिलाड़ी किंचित शाह ने स्टेडियम में ही अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। लड़की ने किंचित का प्रपोजल स्वीकार भी कर लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



दर्शकों के बीच पहुंच गए थे किंचित



किंचित शाह टीम की जर्सी में ही मैच के तुरंत बाद दर्शकों के बीच पहुंच गए। लोग कुछ समझ पाते, तभी एक लड़की के पास जाकर किंचित ने अपने घुटनों पर बैठकर और हाथ में रिंग लेकर उसे प्रपोज कर दिया। व्हाइट ड्रेस में खड़ी वह लड़की काफी खुश हो गई। उसने तुरंत ही हां कर दिया। इसके बाद किंचित ने उसे रिंक पहनाई और अपना बना लिया। सीन को बिग स्क्रीन पर कमेंटेटर गौतम गंभीर, संजय बांगड़ और शो होस्ट जतिन सप्रू भी देख रहे थे। इस मोमेंट पर पूरी हॉन्ग कॉन्ग टीम उत्साह से तालियां बजा रही थी।




— Kalim Khan (@Kallerz37) August 31, 2022

 



मुंबई में पैदा हुए थे किंचित



हॉन्गकॉन्ग की टीम से खेल रहे किंचित शाह मुंबई में पैदा हुए थे। उनके पिता भी क्रिकेट खेलते थे। जब किंचित 3 महीने के थे, तब उनके पिता फैमिली के साथ हॉन्गकॉन्ग चले गए थे। अपने पिता को क्रिकेट खेलता देख 10 साल की उम्र में उन्होंने भी क्रिकेट में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। 



भारत का ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस



हॉन्गकॉन्ग ने भारत ने बैटिंग का न्योता दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने दो विकेट पर 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सूर्यकुमार यादव की 26 बॉल्स में 68 रन और विराट कोहली (नाबाद 59 रन) ने फिफ्टी लगाई। कोहली के बल्ले से काफी वक्त बाद फिफ्टी निकली। इससे पहले उन्होंने 18 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ 52 रन बनाए थे। 193 रनों के टारगेट के जवाब में हॉन्गकॉन्ग की टीम ने पूरे ओवर खेले, लेकिन पांच विकेट गंवाकर 152 रन ही बना सकी। भारतीय टीम ने 40 रनों के अंतर से यह मैच जीत लिया। मैच में बाबर हयात ने 41 और किंचित शाह ने 30 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।


कौन हैं किंचित शाह किंचित शाह ने पहनाई रिंग हॉन्गकॉन्ग के प्लेयर ने गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया एशिया कप में प्यार का इजहार who is Kinchit Shah Kinchit Shah wears ring Hong Kong player proposes girlfriend Express love in Asia Cup
Advertisment